दो दिवसीय संस्कृति मेगा जॉब फेयर आज से

Subscribe






Share




  • States News

किशन चतुर्वेदी। मथुरा 31 जुलाई 2025

संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा बहुप्रतीक्षित मेगा जाब फेयर आज से शुरू होगा। संस्कृति विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित इंक्युबेशन सेंटर में एक और दो अगस्त को सुबह नौ बजे से यह जाब फेयर शुरू होने जा रहा है। विवि प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी विद्यार्थियों और कंपनियों की अपेक्षाओं के अनुरूप सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 
संस्कृति विवि के प्लेसमेंट सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जॉब फेयर में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों के द्वारा लगातार रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। अब तक सैंकड़ों विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और यह काम अभी जारी है। बताते चलें कि संस्कृति विवि द्वारा देशभर के नौकरी से वंचित रह गए नौजवानों को रोजगार का एक बड़ा मौका दे रहा है। इस जाब फेयर में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लगभग 100 कंपनियां दो हजार से अधिक विद्यार्थियों को नौकरियों का अवसर प्रदान करने आ रही हैं। संस्कृति विवि ने एक समग्र और सर्व कल्याण की भावना के तहत देशभर के सभी विवि और कालेजों के पासआउट विद्यार्थियों, जो अभी तक नौकरी पाने से वंचित रह गए हैं इस जॉब फेयर में आमंत्रित किया है। उद्योग विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा भी इस अवसर का लाभ उठाने में रुचि दिखाई है। 
महत्वपूर्ण बात है कि इस मेगा जॉब का सारा मैनेजमेंट संस्कृति विवि के विद्यार्थी ही कर रहे हैं। सभी आने वाली कंपनियां विद्यार्थियों के सीधे संपर्क में हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से व्यवस्था करवा रही हैं। जॉब फेयर में जैनपेक्ट, आरके ग्रुप, जेबीएम ग्रुप,टेक महिंद्रा, गोल्डी मसाले, जस्ट डायल, दैनिक जागरण, हल्दीराम, लेंसकार्ट, कॉगनिफ एआई, नौकरी कैंपस, डिक्सान, फ्लिपकार्ट, मिल्कोमोर, जेटीईकेटी, कोकाकोला, रायस पैक, स्विगी, योकोहामा टायर्स, ब्लिंकिट, मिल्को मोर, नौकरी डाटकाम, फ्लिपकार्ट, बाधो आदि हैं। ताजा जानकारी के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में दो हजार से अधिक नौकरियों की उपलब्धता सामने आ चुकी है। यह और भी अधिक हो सकती है। जाब फेयर में ऐंटरटेनमेंट, एफएम रेडियो के लिए जॉकी, एनीमेशन, एग्रो इंडस्ट्रीज, फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां भी आ रही हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर