मथुरा : छटीकरा में पटाखे की चिंगारी बनी दावानल

Subscribe






Share




  • States News

अंकित शर्मा 

टीटीआई न्यूज़ 

छटीकरा (मथुरा) 15 नवंबर 2020

भारत के कई शहरों और राज्यों में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर भले ही रोक लगी हो। लेकिन लोगों ने धूमधाम से आतिशबाजी कर दीवाली मनाई। मथुरा जनपद के कस्बा छटीकरा में दीवाली के पटाखे की चिंगारी ने दावानल का रूप ले लिया। 

थाना कोतवाली वृंदावन क्षेत्र के कस्बा छटीकरा में पटाखों की आग से बुर्जी बिटौरों को चपेट में ले लिया। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ये आग छटीकरा से बाहर जाने वाले रास्ते पर रखे गोबर के उपलों के बिटौरे और भूसे की बुर्जियों में लगी थी, जो गाँव से महज 50 मीटर दूर थी। लोगों ने जब यह आग देखी तो आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया क्योंकि आग की लपटें करीब 25 फ़ीट ऊंची उठ रही थीं, जो लगातार मकानों की ओर बढ़ रही थी, वो कभी भी घरों को अपने आगोश में ले सकती थी। 

सूचना पर इलाका पुलिस चौकी जैंत प्रभारी अरविंद सिंह मय फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे सबमर्सिबल मोटर के द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। तत्काल सूचना के बावजूद कुछ देरी से पहुँची फायर बिग्रेड को देख लोगों की जान में जान आई। 

दमकलकर्मियों द्वारा आग को काबू करने का प्रयास किया जाने लगा। आग को करीब 3 घँटे में शांत किया जा सका। इस आग पर काबू पाने में लोगों का विशेष योगदान रहा, जिससे जनहानि होने से बचाई जा सकी। लेकिन पूरे घटनाक्रम क्रम में महिलाओं की 1 साल की मेहनत का जमा ईंधन जलकर राख हो गया। 

लोगों की जान बचाने फरिश्ते बनकर पहुंचे दमकलकर्मियों का धन्यवाद भी किया।  

आपको बता दें कि जब सब दीवाली की खुशियां मनाने में मशगूल थे, तब फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी आग की लपटों के बीच उसे काबू करने में जुटे थे। टीटीआई न्यूज़ ऐसे बहादुर पुलिसकर्मियों को सलाम करता है, जिनकी वजह से आज सैकड़ों लोगों की जान बच सकी। 

TTI न्यूज़ के लिए छटीकरा से संवाददाता अंकित शर्मा की रिपोर्ट

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर