मोबाइल्स से भरे कैंटर लूट की घटना में शामिल 15 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

मोबाइल्स से भरे कैंटर लूट की घटना में शामिल 15000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

मथुरा 7 अप्रैल 2022

मथुरा की थाना फरेब पुलिस द्वारा मोबाइल्स से भरे कैंटर को लूटे जाने की घटना में शामिल ₹15000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा के आदेशानुसार,अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.04.2022 को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 468/2021 धारा 395, 328, 342, 412, 413, 120बी भादवि थाना फरह मथुरा में  वांछित चल रहे 15000/ रुपये का इनामी अभियुक्त शाहरूख उर्फ सरूप पुत्र इल्ला उर्फ इलियास निवासी उटावर नगला थाना कोसीकलां जनपद मथुरा को प्रभारी निरीक्षक फरह मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 07.04.2022 को धानौता नाला की पुलिया थाना क्षेत्र कोसीकलां मथुरा से गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये 12 अदद मोबाइल फोन रियलमी नारजो कम्पनी के बरामद हुए हैं। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त शाहरूख उर्फ सरूप के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। 

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त– 

शाहरूख उर्फ सरूप पुत्र इल्ला उर्फ इलियास निवासी उटावर नगला थाना कोसीकलां जनपद मथुरा

आपराधिक इतिहास गिर0 शुदा अभियुक्तगण उपरोक्तः-

मु0अ0स0 468/2021 धारा 395, 328, 342, 412, 413, 120बी भादवि थाना फरह मथुरा 

बरामदगीः-

थाना हाजा के मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये 12 मोवाइल फोन रीयलमी नार्जो कम्पनी के बरामद ।                               

गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीमः-

1.श्री राजकमल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फरह मथुरा

2. व0उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह थाना फरह मथुरा (विवेचक) 

3.है0का0 764 बृजेश कुमार थाना फरह मथुरा

4. है0का0 694 अखलेश कुमार थाना फरह मथुरा

5.उ0नि0 श्री अमित आनन्द चौकी प्रभारी शाहपुर थाना कोसीकलां मथुरा

6.है0का0 1435 उपनीश बाबू चौकी शाहपुर थाना कोसीकलां मथुरा

यह भी देखें 
मथुरा में बड़े श्रद्धा भाव से मनाई जा रही यमुना छठ, फाल्गुनी पाठक और हेमंत बृजवासी के कार्यक्रम

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर