अलीगढ़ की घटना के बाद जागा बस्ती प्रशासन और आबकारी विभाग

Subscribe






Share




  • National News

बस्ती ब्रेकिंग

दिव्यांजली पाण्डेय

टीटीआई न्यूज़ 

अलीगढ़ की घटना के बाद जागा बस्ती जिले का आबकारी विभाग। प्रमुख सचिव आबकारी के निर्देशन में जिलाधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में बनाई चार टीमें। सभी टीमें अपने तहसील क्षेत्र में एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और आबकारी इंस्पेक्टर के साथ करेंगी निरीक्षण।

यूपी के अलीगढ़ शराब काँड को देखकर बस्ती प्रशासन व आबकारी विभाग भी सतर्क नजर आ रहा है। जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिह ने बताया कि पूरे जनपद मे शराब माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चालाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव आबकारी के सख्त निर्देश पर जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने उपजिलाधिकारी हरैया, उपजिलाधिकारी भानपुर, उपजिलाधिकारी रूधौली व उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व मे चार टीमें बनायी गयी हैं जो उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एव आबकारी इंस्पेक्टर के साथ अपने अपने क्षेत्र मे देशी शराब की दुकानो का निरीक्षण करेंगी। वहीं आबकारी अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही अगले 15 दिनों तक लागतार चलती रहेगी। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। वहीं आज हरैया भानपुर रूधौली, एव सदर एसडीएम ने अपने अपने क्षेत्र में सघन चिकिग अभियान शुरू किया। वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये उपजिलाधिकारी हरैया सुखवीर सिह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में जितनी भी दुकानें हैं, हमारे द्वारा आज निरीक्षण किया जा रहा है और सभी दुकानों के सैल्समैनों और दुकान मालिक को सख्त हिदायत भी दी जा रही है की किसी प्रकार की मिलावट खोरी न करे अन्यथा पकड़ जाने पर कोठर कार्यवाही की जायेगी। यह निरीक्षण लगभग आगामी 15 दिन चलता रहेगा। कच्ची शराब के बारे में पूछने पर उपजिलाधिकारी हरैया ने बताया कि आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम छापेमारी कर रही है और पकड़ जाने पर शराब माफियाओ के खिलाफ कठोर कार्यावाही की जायेगी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर