उत्तर प्रदेश, मथुरा : पीएम-सीएम का पुतला फूंकने पर 3 रालोद नेताओं और 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

Subscribe






Share




  • States News

दीपक गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़ 

नौहझील (मथुरा) 7 अक्टूबर 2020

मथुरा के नौहझील में बाजना तिराहे पर मोदी योगी का पुतला दहन करने पर पुलिस ने तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरएलडी के नामजद नेता ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और आक्रोश जताया। जल्द बाजना में पंचायत कर फिर पुतला दहन करने का ऐलान किया।

हाथरस जनपद में हुई दलित युवती की हत्या को लेकर पहुंचे विपक्षी दल सरकार पर हमला बोल रहे हैं। गत दिवस पहुंचे पूर्व सांसद जयंत चौधरी व उनके समर्थकों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में रालोद समर्थकों ने सोमवार को नौहझील तिराहे पर योगी व मोदी का पुतला दहन किया, जिसके संबंध में नौहझील पुलिस ने तीन आरएलडी नेताओं सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।

इस मुकदमे के लिखे जाने से कार्यकर्ताओं में और आक्रोश फैल गया है। मुकदमे में नामजद नेता आरएलडी भगवती प्रसाद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई और कहा गया कि हमको जब तक न्याय नहीं मिलेगा और लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक हम ऐसे ही पुतला दहन करते रहेंगे। जल्द ही बाजना में फिर पंचायत कर पुतला दहन करेंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर