उत्तर प्रदेश, मथुरा : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Subscribe






Share




  • States News

नीरज वर्मा

मथुरा 13 अगस्त 2020 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Sri ram Janmabhoomi Tirth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। महंत को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। 

जानकारी के मुताबिक महंत नृत्य गोपाल दास मथुरा में हैं, यहां पर उनको ऑक्सीजन लगाया गया है। महंत को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आगरा के सीएमओ (CMO) और तमाम डॉक्टर्स महंत के इलाज के लिए पहुंचे हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने महंत नृत्य गोपाल दास और मथुरा के जिलाधिकारी से बात की है। सूत्रों की माने तो महंत को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। सीएम योगी ने भी मेदांता के डॉक्टर नरेश त्रेहान से बात की है।

बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा आते हैं। वहीं, मथुरा यात्रा के दौरान महंत की तबियत बिगड़ गयी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद महंत के कोरोना टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आया। इससे पहले अयोध्या में रामलला के दो पुजारी और सुरक्षा में तैनात कई पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर