उत्तर प्रदेश: मथुरा की नगरी ऊर्जा मंत्री के शहर में 15 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

Subscribe






Share




  • States News

रिपोर्ट दिलीप अग्रवाल

टीटी आई न्यूज

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गृह जनपद मथुरा और उनके विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच दिन से 15 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। बिजली कब गुल हो जाए कुछ पता नहीं। दोपहर को गई बिजली रात को आती है तो रात को गई बिजली सुबह।

 

बिजली संकट से राधिका विहार, राधापुरम और राधापुरम एस्टेट के लोग परेशान हैं। उमस भरी गर्मी में लोग बिजली विभाग के अफसरों की मनमानी को कोसते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि 24 घंटे बिजली मिलने का सपना तो सपना ही बनकर रह गया है। 

 

राधापुरम एस्टेट में रहने वाली सुनीता उपाध्याय ने कहा कि लगभग पांच दिन से कब बिजली आती और कब चली जाती है। कोई पता नहीं है। इससे पहले तो बिजली व्यवस्था दुरुस्त थी। इन पांच दिन से 15 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही। बिजली कटौती से उमस गर्मी से बुरा हाल है। 

राधापुरम की राखी ने कहा कि समय से बिजली बिल जमा करने के बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू न मिलना भी खटकता है। पांच दिनों से हाल बिल्कुल बुरा हो गया है। बिजली अफसरों को भी कतई जनता की चिंता नहीं है। जनता का ध्यान रखते बिजली उपलब्ध कराई जाए।

 

राधिका विहार की कविता खत्री ने कहा कि दोपहर को गई बिजली रात को आती है और रात की गई बिजली सुबह आती है। बिजली अफसरों की मनमानी का खामियाजा जनता भुगत रही है। इन्हीं बिजली अफसरों के कारण सरकार की भी बदनामी होती है। बिजली व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए।

 

राधिका विहार की शोभा तिवारी ने कहा कि ऊर्जामंत्री के गृह जनपद के बिजली अफसरों का हाल यह है तो प्रदेश की जनता को यह अफसर बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने में क्या करते होंगे। ऐसे मनमानी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे बिजली देने का सपना सरकार पूरा करे। 

 

एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी ने कहा कि गोविंदपुर बिजलीघर को लाइन हैंडओवर करने से यह परेशानी खड़ी हुई है। आला अफसरों के संज्ञान में पूरा मामला दे दिया गया। जल्द ही इस समस्या का समाधान करके बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर