मथुरा - पंचायत चुनाव कुशलतापूर्वक कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध - डीएम

Subscribe






Share




  • States News

29 अप्रैल के मतदान के लिए डीएम का दौरा

राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाध एवं कुशलता पूर्वक पंचायत के मतदान को कराने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित

जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा दिनांक 29 अप्रैल को मतदान को लेकर किया जा रहा है गहन स्थलीय निरीक्षण।

मथुरा 19 अप्रैल/ जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 में दिनाँक 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में लगे हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए हुए आवश्यक दिशा निर्देश।

जनपद मथुरा में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दिनांक 29 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा मतदान को लेकर अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में गहनता के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सकुशल मतदान संपन्न कराया जा सके।

डीएम द्वारा वर्तमान में अब तक अपने भ्रमण के दौरान विकास खण्ड छाता, राया, बल्देव, मांट, नौहझील, गोवर्धन, मथुरा, फरह आदि में पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान सभी मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान करें, ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।

जिलाधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी महावन कृष्णानन्द तिवारी ने आचार संहिता के उल्लंघन में लाला चैधरी (श्याम चैधरी) पुत्र राजाराम चैधरी निवासी कारव के खिलाफ थाना महावन में मु0भ0सं0 57/2021 धारा-188, 269, 270, 171, उप जिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव ने जानकारी दी कि मुकदमा अपराध संख्या 60/21 धारा-171 ई, 269, 270, 188 आईपीसी  से संबंधित अभियुक्त गढ़ 10 लोगों को हिरासत में लिया गया नंबर 1 जय सिंह पुत्र खेत सिंह, दो नरेश पुत्र जगजीत सिंह, नंबर 3 तेजवीर सिंह पुत्र देवी सिंह, 4 बलराम चैधरी पुत्र कुमार जीत, 5 राजकुमार पुत्र विजेंद्र, 6 नीरज पुत्र जगदीश, 7 रमेश चैधरी पुत्र बाबूलाल, 8 नरेंद्र सिंह पुत्र लुकमान सिंह 9 देवेंद्र सिंह पुत्र अर्जुन एवं 10 रितिक पुत्र ओम सभी निवासीगण ग्राम बछगांव थाना मगोर्रा मथुरा के प्रत्याशियों द्वारा अवैध रूप से लालच देकर दावत देने आचार संहिता का उल्लंघन करने  और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया गया।

इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मांट ने बताया कि रीता चैधरी पत्नी राकेश चैधरी निवासी हसनपुर के विरूद्ध थाना नौहझील में आचार संहिता के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज करायी गयी है तथा देशराज पुत्र भूदेव निवासी सरकोरा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की गयी है।

जिला सूचना अधिकारी, मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर