सावधान !!! यदि आप कृष्णा नगर जा रहे हैं तो रखें विशेष ध्यान !!!

Subscribe






Share




  • States News

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 15 नवंबर 2020

सावधान !!! अगर आप कृष्णा नगर जा रहे हैं तो रखें विशेष ध्यान !!!

जी हां हम आपको बिल्कुल सही सचेत कर रहे हैं क्योंकि हमें जानकारी मिली है कि कृष्णा नगर में आज कई दुर्घटनाएं हुई हैं। दर्जनों लोग इन दुर्घटनाओं के शिकार हुए हैं। यह दुर्घटनाएं कृष्णा नगर क्षेत्र में विपिन नर्सिंग होम के पास हुई हैं और हो रही बताई गई हैं। 

बताया गया है कि कृष्णा नगर के इस इलाके में सड़क पर ऑयल फैला हुआ है और बारिश भी हो रही है, जिसके कारण भारी फिसलन हो गई है और इस फिसलन के कारण यहां पर बाइक सवार बड़ी संख्या में फिसल रहे हैं। गोवर्धन से दर्शन कर अपनी मां के साथ बाइक से लौट रहे चौबिया पाड़ा निवासी रवि ने बताया कि उनकी बाइक भी वहां फिसल गई। उन्हें लोगों ने बताया कि यहां पर 20-25 बाइकें इसी तरह से फिसल चुकी हैं। 

इसलिए सभी को सूचित किया जाता है कि वह कृष्णा नगर के इस इलाके से जरा ध्यान से निकलें और विशेष तौर पर वे बाइक सवार जिनकी बाइकों के टायर काफी घिसे हुए हैं, वे विशेष सतर्कता बरतें क्योंकि पुराने टायर चिकने हो जाने के कारण ऐसी स्थिति में जल्द फिसल जाते हैं। ऐसी स्थिति में सावधानी न बरतने पर कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। वहीं नगर निगम प्रशासन को भी चाहिए कि यदि संभव हो तो इस समस्या का शीघ्र समाधान करे, जिससे संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर