उत्तर प्रदेश, मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, हादसे में पति-पत्नी सहित बेटे की मौत

Subscribe






Share




  • National News

रॉकी गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 28 अक्टूबर 2020

यमुना एक्सप्रेस-वे पर थाना महावन क्षेत्र में माइल स्टोन 114 पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हो गया। सड़क किनारे खड़ी ऑल्टो कार में पीछे से एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर थाना महावन राया बॉर्डर पर गाड़ी नंबर HR 26Bs5989 ऑल्टो k10 में धर्मवीर सिंह राणा पुत्र दोजी राम निवासी हाउस नंबर 12 गली नंबर 4 राजीव नगर गुड़गांव और ऊषा राना पत्नी धर्मवीर, अविनाश राणा पुत्र धर्मवीर सिंह गाड़ी को सड़क के किनारे खड़े किए हुए थे।

इसी दौरान पीछे से गाड़ी नंबर PB 02CZ 4941 के चालक कुलदीप उर्फ लकी और प्रवीण कुमार निवासी गुरनाम नगर थाना बीडवीजन जिला अमृतसर पंजाब ने पीछे से ऑल्टो में टक्कर मार दी। ऑल्टो सवार धर्मवीर सिंह, ऊषा राणा और अविनाश राणा की इस हादसे में मृत्यु हो गई।

दूसरी कार का ड्राइवर कुलदीप और उसका साथी प्रवीण भी घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर