युवाओं को पार्टी विचारधारा से जोड़ना ही हमारा उद्देश्य : प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 24 सितंबर 2020

उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव और राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी उत्तर प्रदेश हेमंत ओगले ने जिला कांग्रेस मुख्यालय पर संगठन के पूर्ण गठन के लिए समीक्षा बैठक ली। शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चली इस बैठक में दर्जनों युवा कार्यकताओं ने संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार रखे। 

प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को आगे लाना चाहती है। जिला संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी विचारधारा से जोड़ना ही हमारा उद्देश्य है। मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। युवा बेरोजगार और हताश है। महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम ये सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है! राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले  ने कहा कि किसान खून के आँसू रो रहा है। गरीब मजदूर पीड़ित है। जोशीले युवाओं को मौका देना हमारा अहम उद्देश्य है! 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता यामिनी रमण आचार्य ने की। संचालन जिला युवा काँग्रेस के अध्यक्ष यतेंद मुकद्दम ने किया। इस अवसर पर विनेश सनवाल संजय शर्मा, गजानंद चतुर्वेदी, यथार्थ यादव, रितेश सनवाल राहुल चतुर्वेदी, नीरज सनवाल, मुजफ्फर खान, वीरू माहौर यश गोस्वामी आशीष यादव, कपिल गोस्वामी, चाँद उस्मानी, पीयूष सनवाल, चांद पहलवान, प्रवीण ठाकुर, विवेक अग्रवाल, राहुल मुकद्दम, गौरव प्रताप सिंह, अकरम खान और वैभव चतुर्वेदी आदि दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे!

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर