उत्तर प्रदेश, एटा : जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण

Subscribe






Share




  • National News

योगेश यादव

एटा 12 जनवरी 2021 

जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने उ0प्र0 प्रोजेक्ट काॅपरेशन लिमिटेड द्वारा 4.53 करोड़ की लागत से निधौलीकलां ब्लाक के ग्राम रफतनगर में निर्माणाधीन स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्टेडियम की वाउण्ड्रीवाल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, साथ ही मैंन बिल्डिंग, हाॅल का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद मिले जेई को निर्देश दिए कि स्टेडियम का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।

 

डीएम ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान हाॅल, कमरे आदि का जायजा लिया। जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण कार्य 4.53 करोड़ की लागत से खेलो इण्डिया के तहत किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को प्रथम किश्त के रूप में 1.90 करोड़, द्वितीय किश्त के रूप में 1.50 करोड की धनराशि मिल चुकी है, जिसके तहत प्रथम किश्त का उपभोग प्रमाण पत्र भेज दिया गया है, द्वितीय किश्त का उपभोग मार्च 2021 तक करने के बाद यूसी भेजा जाएगा, तदोपरान्त अवशेष धनराशि मिलने के बाद स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर