उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोरोना महामारी और यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मनमानी

Subscribe






Share




  • States News

अनदेखी के चलते लॉ के छात्र- छात्राओं के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़।

रॉकी गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 5 जनवरी 2021

आपको बता दें कि मार्च 2020 से ही पूरे देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया था जिसकी वजह से पूरा देश बंद हो गया था, ऐसी दशा में पढ़ाई ना होने पर सरकार द्वारा अधिकतर कोर्सों के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रोन्नत कर दिया गया था लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन के मनमानी के चलते अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, जी हां हम बात कर रहे हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की जहां पर पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, और लॉ अंतिम वर्ष के 95% छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा फेल कर दिया गया है, क्योंकि लॉ के विद्यार्थियों की पढ़ाई सब्जेक्टिव होती है अबकी बार कोरोना महामारी का बहाना बनाकर यूनिवर्सिटी ने  विद्यार्थियों को बिना कुछ बताए बिना किसी पूर्व सूचना के ऑब्जेक्टिव पेपर करा दिए, जिससे कि तैयारी ना होने के चलते 95% छात्र फेल हो गए जिससे लॉ के छात्रों में रोष व्याप्त हो गया, इस रिजल्ट को देखकर आक्रोशित छात्र एकत्रित होकर मथुरा के बीएसए कॉलेज पहुंच गए वहां जाकर उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और इस रिजल्ट को वापस लेने की मांग की कुछ छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम लोग पीसीएस जे की तैयारी कर रहे हैं।

हमारे प्रथम और द्वितीय वर्ष में बहुत अच्छे नंबर आए थे लेकिन अबकी बार यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने हमारे साथ खिलवाड़ किया है और हम सब के भविष्य को खराब कर दिया है या तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस रिजल्ट को वापस ले अन्यथा हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर