विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते युवक को गवानी पड़ गई अपनी जान

Subscribe






Share




  • States News

विक्रम सैनी

टीटीआई न्यूज़

चौमुहां 2 फरवरी 2021

छाता कोतवाली के गांव पसोली में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक युवक को अपनी जान जवानी पड़ गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक 27 वर्षीय हृअल बसर अपने भाई इरशाद हुसैन निवासी म्यामांर हाल निवासी छटीकरा के साथ सुबह प्लास्टिक का कचरा बीनने के लिए निकला था। गांव पसोली स्थित पोखर पर दोनों भाई कचरा बीन रहे थे। इसी दौरान हृअल बसर पोखर में नीचे उतरकर प्लास्टिक बीनने चला गया। कचरा बीनते समय अचानक उसका हाथ वहां टूटे पड़े बिजली के तार से टच हो गया।

बिजली के तार में प्रवाहित करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कुछ दूरी पर प्लास्टिक बीन रहे मृतक के भाई इरशाद हुसैन ने जब अपने भाई को बिजली के तार की चपेट में देखा तो उसने चीखना पुकारना शुरू कर दिया चीखपुकार सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए।

ग्रामीणों ने चौमुहां विद्युत सब स्टेशन पर फोन करके बिजली आपूर्ति बंद कराई। तब तक युवक दम तोड़ चुका था। वही ग्रामीणों ने बताया कि करीब 7 माह पूर्व गांव से बाहर स्थित पोखर किनारे लगा बिजली का खम्भा टूट गया था, जिसके तार नीचे पड़े हुए थे।

उन्हीं में से एक बिजली का तार बबलू के पेड़ों के ऊपर है होता हुआ पोखर के पानी मे पड़ा था। उसी तार के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली का खम्बा टूटने के करण नीचे गिरे पड़े तारों के सम्बंध में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन 7 माह से बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

आज एक युवक को अपनी जान से हाथ धोकर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की घोर लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

वहीं युवक की मौत की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने इस लापरवाही में शामिल बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाई कराएं जाने की मांग की है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर