उत्तर प्रदेश : मथुरा की बलदेव पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा

Subscribe






Share




  • States News

योगेश खत्री

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 25 जुलाई 2020

थाना बलदेव पुलिस द्वारा अवैध तस्करी कर ले जाई जा रही 193 गायों को लेकर जा रहे 09 अभि0गण को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 193 गौवंश, एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर व तीन मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं। 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अवैध तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , मथुरा व क्षेत्राधिकारी महावन, मथुरा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बल्देव मय टीम द्वारा दिनाक 25.07.2020 को ग्राम नेरा में बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहे 09 गौतस्करों अभियुक्त 1-आसिफ पुत्र साहिद नि0 सिरसखेङा थाना मूँढा पाण्डेय जिला मुरादावाद 2- रंगङिया पुत्र मोतीराम नि0 सरखङा थाना बानसूर जिला अलबर राज0 3- रामकुमार पुत्र मुंशीराम नि0 अन्धरापुरी थाना रामगढ जिला जयपुर राजस्थान 4- राजू पुत्र माँगीलाल नि0 अन्धरापुरी थाना रामगढ जिला जयपुर राजस्थान 5- मुकेश पुत्र मुन्ना नि0 अन्धरापुरी थाना रामगढ जिला जयपुर राजस्थान 6- धर्मा पुत्र मुन्ना नि0 अन्धरापुरी थाना रामगढ जिला जयपुर राजस्थान 7- मुकेश पुत्र सेंठाराम नि0 कोटपूतली थाना कोटपूतली जिला जयपुर राजस्थान  8- अर्जुन पुत्र मोती नि0 खरखङा थाना बानासूर जिला अलबर राजस्थान 9- विजय पुत्र बांगाराम नि0 गोपीपुर थाना कोटपुतली जिला जयपुर राजस्थान को मय 193 गौवंश व खरीद फरोख्त में उपयोग में आने वाली स्विफ्ट डिजायर UP13 V 4844 मय तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।  

पूछताछ पर अभि0गण ने बताया कि उक्त गौवंशों को भरतपुर राजस्थान से सड़क के रास्ते फतेहपुर सीकरी,किरावली, सिकन्दरा,आगरा होते हुए ग्राम नेरा थाना बल्देव के पास जमुना किनारे रोका गया था तथा इनको तस्करी हेतु कंटेनर आने पर उनको बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही का जी रही है ।

गिरफ्तार अभि0गण

1-आसिफ पुत्र साहिद नि0 सिरसखेङा थाना मूँढा पाण्डेय जिला मुरादावाद 

2- रंगङिया पुत्र मोतीराम नि0 सरखङा थाना बानसूर जिला अलबर राज0 

3- रामकुमार पुत्र मुंशीराम नि0 अन्धरापुरी थाना रामगढ जिला जयपुर राजस्थान 

4- राजू पुत्र माँगीलाल नि0 अन्धरापुरी थाना रामगढ जिला जयपुर राजस्थान

5- मुकेश पुत्र मुन्ना नि0 अन्धरापुरी थाना रामगढ जिला जयपुर राजस्थान

6- धर्मा पुत्र मुन्ना नि0 अन्धरापुरी थाना रामगढ जिला जयपुर राजस्थान

7- मुकेश पुत्र सेंठाराम नि0 कोटपूतली थाना कोटपूतली जिला जयपुर राजस्थान 

8- अर्जुन पुत्र मोती नि0 खरखङा थाना बानासूर जिला अलबर राजस्थान 

9- विजय पुत्र बांगाराम नि0 गोपीपुर थाना कोटपुतली जिला जयपुर राजस्थान 

 

*बरामदगी* 

1. 193 गौवंश

2. 01 स्विफ्ट डिजायर

3. 03 अदद मोटर साइकिल

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1 श्री ज्ञानेन्द्र सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव मथुरा

2 व0उ0नि0 श्री अवधेश कुमार पुरोहित थाना बलदेव मथुरा

3 उ0नि0 श्री धर्मवीर सिंह थाना बलदेव

4 उ0नि0 श्री राजीव गौतम थाना बलदेव मथुरा

5 उ0नि0 श्री त्रिमोहन सिंह थाना बलदेव मथुरा

6 का0 1113 सुरजीत कुमार थाना बलदेव मथुरा

7 का0 1114 ततेन्द्र कुमार थाना बलदेव मथुरा

8 का0 611 राघवेन्द्र सिंह थाना बलदेव मथुरा

9 का0 1110 सुनील कुमार थाना बलदेव मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर