उत्तर प्रदेश, मथुरा : मुख्य आरोपी का प्रतिदिन थाने आना-जाना, धोखाधड़ी के मामले में 7 माह से नहीं हो रही कार्यवाही

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज

छाता (मथुरा) 24 अक्टूबर 2020

मुख्य आरोपी का प्रतिदिन थाने आना-जाना, धोखाधड़ी के मामले में 7 माह से नहीं हो रही कार्यवाही।

धोखाधड़ी की शिकार महिला नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को अब किसके आगे अश्क बहाए?

आठों प्रहर सिर्फ एक ही टेंशन, आखिर कब पहुंचेंगे बेघर करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे।

पहले तो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर लिखाने के वास्ते यहां से वहां घूमती रही।

विगत 12 मार्च 2020 को मामला जब एसएसपी गौरव ग्रोवर के सामने पहुंचा तो उन्होंने तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दे दिये।

रिपोर्ट दर्ज हुये सात माह बीत चुके हैं, बावजूद इसके  पुलिस सात नामजदों में से अभी तक एक भी अभियुक्त को हिरासत में नहीं ले सकी है।

इस मामले में कप्तान पहले भी एक आईओ को लापरवाही के चलते हटा चुके हैं।

प्रार्थिनी जब भी वर्तमान आईओ के समक्ष नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पहुंचती है, वे कोई न कोई बहाना लगाकर उसे चलता कर देते हैं।

प्रार्थिनी का आरोप है कि मुख्य आरोपी का आये दिन थाने में आना- जाना लगा रहता है।

फिलहाल इस मामले के आईओ उपनिरीक्षक प्रदीप सैंगर बताये गये हैं।

ज्ञात हो कि गत 12 मार्च को तसलीम ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120B के तहत एक मुकदमा पंजीकृत कराया था।

तसलीम ने इसमें मुश्ताक़, सितारा, मोहसिम, आविद, जाबिर, कय्यूम और बंटू उर्फ वकील को नामजद किया था।

तसलीम का आरोप था कि नामजदों ने धोखाधड़ी कर फ़र्ज़ी तरीके से उसकी पैतृक संपत्ति का बैनामा कर दिया है।

आखिर कब तक तसलीम के गुनाहगार अभियुक्त पुलिस के सामने यूहीं ही खुलेआम घूमते रहेंगे!

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर