उत्तर प्रदेश, मथुरा : मांट में कच्चा जर्जर मकान गिरने से महिला की मौत, 3 बच्चे घायल

Subscribe






Share




  • States News

गरीब परिवार को नहीं मिली प्रधानमंत्री आवासीय योजना की छत।

प्रधान पर मकान बनवाने के एवज में 5 हजार रु. लेने का आरोप।

रॉकी गुप्ता/जय शंकर

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 31 अगस्त 2020

घटना मांट तहसील के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के मजरा नगला जगरूप की है, जहां देर रात करीब 10 से 11 बजे में करीब निर्धन गरीब ललतेश का जर्जर मकान अचानक गिर गया। जिसके नीचे उसकी पत्नी मीना उम्र 35 वर्ष और 3 मासूम बच्चे सो रहे थे। हादसा होने से मकान के मलबे में मासूम बच्चे और पत्नी दब गए। मौके पर चीख पुकार मचने लगी। ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सभी को मलबे से बाहर निकाला गया। मौके पर ही ललितेश की पत्नी मीना की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन मासूम बच्चो अमर, छोटू ओर प्रिया को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

पीड़ित परिवार ने प्रधान मछला देवी पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 5 हजार रु  लेने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़ित परिवार का कहना है कि पैसे देने के बाद भी उसे सरकारी आवास की छत  नसीब नहीं हुई और दर्दनाक हादसे में उसकी पत्नी और की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को राहत का आश्वासन और कार्यवाही का भरोसा दिया।

लेकिन जिस प्रधान पर 5 हजार रु. लेने का गंभीर आरोप लगा हो। उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। यह एक बड़ा सवाल है कि योगी सरकार में किस तरह निचले स्तर तक भ्रष्टाचार पूरी तरह व्याप्त है, इसकी बानगी यहाँ साफ देखने को मिल रही।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर