वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा द्वारा वाछिंत अभियुक्तो के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व व क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण मे प्र0नि0 छाता मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.07.2020 को गाँजा की तस्करी करने वाले अभियुक्त 1.मौ0 जाफर शेख पुत्र इसराइल शेख नि0 ए टी कूरूमतीकीरा वार्ड सं0 11 पोस्ट एंव थाना रैहरीखोल जिला सम्भलपुर, उडीसा 2. शादाब पुत्र स्व0 शमसाद नि0 ग्राम बरनावा थाना बिनौली जनपद बागपत को मय अवैध गाँजा 90 किग्रा व तस्करी मे प्रयोग किये जा रहे कार संख्या CG-04-GF-5800 FLUENCE,RENAULT के गिरफ्तार किया गया है । बरामदा गाँजा की कीमत लगभग 9,00,000/-( नौ लाख रुपये) है । अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.मौ0 जाफर शेख पुत्र इसराइल शेख नि0 ए टी कूरूमतीकीरा वार्ड सं0 11 पोस्ट एंव थाना रैहरीखोल जिला सम्भलपुर उडीसा