दिनदहाड़े सरेआम डॉक्टर दंपत्ति को गोलियों से भूना

Subscribe






Share




  • National News

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़ 

भरतपुर 28 मई 2021

राजस्थान के भरतपुर में आज एक डॉक्टर दंपत्ति की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से शहर में सनसनी फैली हुई है और राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह घटना अटल बंध पुलिस थाना क्षेत्र के नीमदा गेट के समीप हुई है, जहां ब्रेजा कार सवार डॉक्टर दंपत्ति को बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मारकर सरेआम मौत की नींद सुला दिया।

काली चौराहा स्थित श्री राम हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी अपने हॉस्पिटल से कार द्वारा हीरादास चौराहे की ओर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रोका और अपनी बाइक उनकी कार के आगे लगा दी। इसके बाद एक युवक ने विंडो की साइड जाकर अपनी अंटी से शस्त्र निकालकर डॉक्टर दंपति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं जबकि दूसरा उसके पास खड़ा रहा। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर उसी दिशा की ओर भाग खड़े हुए जहां से वे आ रहे थे।

इसके बाद प्रत्यक्षदर्शी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक डॉक्टर दंपत्ति की मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर दंपत्ति के शव को मोर्चरी के लिए भिजवाया।

बताया गया है कि डॉ. सुदीप की कनपटी पर गोली मारी गई जबकि डॉ. सीमा गुप्ता के जबड़े में गोली लगी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर