उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद : ईपीसीएच सीईओ चुनाव में युवा निर्यातक नीरज खन्ना भारी मतों से विजयी

Subscribe






Share




  • National News

दीपक कपूर

मुरादाबाद 30 सितम्बर 2020

हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की प्रशासनिक समिति सदस्य के सेंटर जोन के दो पदों के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में मुरादाबाद महानगर के निर्यातक, युवा निर्यातकों की संस्था (यस) के नेशनल चेयरमैन नीरज खन्ना भारी मतों विजयी घोषित हुए।    

ईपीसीएच के सीओए मेंबर के सेंट्रल रीजन के लिए इस चुनाव  में यूपी, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड आते हैं, जिसमें कुल ढाई हजार मतदाता थे, लेकिन दो पदों के लिए चारों दावेदार  मुरादाबाद के ही  निर्यातक थे, जिसमें उक्त सभी क्षेत्रों के निर्यातक मतदाताओं ने खुले दिल से नीरज खन्ना को समर्थन देकर अपना विश्वाश व्यक्त किया।

दिल्ली स्थित होटल ललित में आयोजित वार्षिक वैठक में ई पी सी एच  के चेयरमैन राकेश कुमार की उपस्थिति के चुनाव अधिकारी ने नीरज खन्ना के विजयी होने की घोषणा करते ही उपस्थित निर्यातकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

इस अवसर पर मुरादाबाद एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक निर्यातक नजमुल इस्लाम, अध्यक्ष नवेद उर रहमान महासचिव निर्यातक अवधेश अग्रवाल, विनोद खन्ना, विनय गुलाटी, अशोक ओबराय, रोहित ढल, विशाल अग्रवाल, शैलेश खन्ना, सुमित टंडन, अमित अरोरा, रवि कपूर, श्याम खन्ना, दिनेश कपूर, रवि मेहरोत्रा, गोपाल शील जी भटनागर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर