खाद विभाग ने दूध विक्रेताओं एवं परचून की दुकानों पर की छापामार कार्रवाई

Subscribe






Share




  • States News

छापेमारी से दूध विक्रेताओं में मचा हड़कंप, डेरियाँ बंद कर भागे व्यापारी।

नारायण गुप्ता

नौहझील 17 फरवरी 2021

नौहझील बाजना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हैं दूध की डेरियाँँ। डेरियाँँ संचालक बेखौफ होकर करते धड़ल्ले से करते हेंं मिलावटी दूध एवं पनीर का व्यापार। नौहझील बाजना क्षेत्र से ही दिल्ली में बिक्री के लिए जाता है पनीर एवं दूध। 

नौहझील क्षेत्र के कस्बा बाजना में खाद सुरक्षा और औषधि प्रशासन मथुरा के डीओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में छापामार कार्रवाई की गई।  सूचना के आधार पर बाजना क्षेत्र में डेरियों पर अन्य जनपदों से दूध की आपूर्ति के मध्य नजर रखते हुए दूध की गाड़ियों से खानपुर रोड बाजना से अलग - अलग गाड़ियों से 4 नमूने दूध के  लिए गए।  डेयरी मालिकों तथा दूध विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

डेरियाँ वाले डेरी बंद कर  भाग खड़े हुए। इसके बाद टीम टैंटीगांव में स्थित राकेश प्रोविजन स्टोर के यहां छापेमारी की। वहां से एक नमूना सोयाबीन रिफाइंड तथा एक नमूना सोयाबीन रिफाइंड मूल पैक का लिया गया। उसके बाद टीम सादाबाद रोड स्थित बिशन स्वरूप के यहां पहुंची वहां टीम ने निरीक्षण किया निरीक्षण के समय दाल चमकदार पाई गई। अरहर दाल का नमूना लिया गया।  विक्रेता को निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह की दाल नहीं बेचेंगे। उसके बाद टीम ने रामस्वरूप किराना स्टोर के यहां गई। वहां से एक नमूना अरहर दाल तथा शेष अरहर दाल को उसकी अभिरक्षा में छोड़ दिया गया। 

भविष्य में बिक्री ना करने के निर्देश दिए गए। टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन, खाद सुरक्षा अधिकारी देवराज, खाद सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार तथा सहायक हुकम सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने जनता से अपील की कि चमकीली अरहर की दाल का प्रयोग ना करें। इसमें सिंथेटिक रंग होता है। होली पर रंगीन कचरी का प्रयोग ना करें। कोई भी सामान खरीदने से पहले एक्सपायर डेट जरूर जांच करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर