मथुरा - स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के संकल्प को लेकर लोगों में उत्साह

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा - स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के संकल्प को लेकर लोगों में उत्साह

महानगर में क्षेत्रीय स्तर पर लाये जा रहे हैं शिविर

मथुरा 25 जून 2021

कोरोना संक्रमण से अपने देशवासियों को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प स्वस्थ भारत , समृद्ध भारत को सिद्ध करने के लिए उ.प्र.के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के कदमो से कदम मिलाते हुए स्थानीय हृदयस्थल के पार्षद और संगठन पदाधिकारी पूर्ण उत्साह और जोश के साथ जनता के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए घर घर जाकर आग्रह करते हुए अपने क्षेत्रो में टीकाकरण शिविर आयोजित कर रहे है ।

इसी क्रम में आज हृदयस्थल क्षेत्र बंगाली घाट वार्ड 48 के अन्तर्गत ,होलीगली,चूना कंकड़, माता गली, मारू गली,गोपाल पुरा ,आर्य समाज रोड़,तिलक नगर,सप्त ऋषि नगर,प्यारे का बगीचा, पम्पू घाट,आदि क्षेत्रो के नागरिकों को अठारह प्लस एवं पैतालीस प्लस के कौवैक्सीन का टीकाकरण कराया गया जिसमें लगभग 317 लोगो का टीकाकरण किया गया ।

शिविर का शुभारम्भ प्रातः स्वामी नरायण मंदिर के महंत श्री विष्णु पुरातन स्वामी जी.एवं नगर निगम के महापौर मुकेश आर्यबंधु ,जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रामकिशन पाठक एडवोकेट, संस्कृत भारती के जिला संयोजक आचार्य बृजेन्द्र नागर निगम पार्षद पं. रामदास चतुर्वेदी द्वारा फीता काटकर एवं माँ यमुना जी की छवि के समक्ष पुष्पार्चन करके किया गया,इस अवसर पर महापौर ,स्वामी नरायण मंदिर के महंत एवं टीकाकरण करने आयी टीम का यमुना जी की प्रसादी उपरना उढाकर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि रामकृष्ण एडवोकेट एवं वार्ड अध्यक्ष हरीश अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया ।वरिष्ठ मार्गदर्शक तीर्थ पुरोहित सुरेश मधुसुदन मक्कू जी चतुर्वेदी ने इसे जन सुरक्षा का महायज्ञ बताते हुए जन जन से टीका लगवाने का आवाह्न किया है ।

भाजपा के निवर्तमान मुख्य सचेतक पार्षद रामदास चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य और संकल्प अपने महानगर को संक्रमण से सुरक्षित रखना है और स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के मंत्र को सिद्ध करना है शिविर व्यवस्था में अनुराग चतुर्वेदी ,भाजपा वार्ड 57 के अध्यक्ष अशोक गुप्ता,अमित चतुर्वेदी, लक्षमन चतुर्वेदी,

 राजेन्द्र सिसौदिया वेदांत चतु, अरविंद चतु, नन्दलाल चतु, विजय दीक्षित, रवि यादव सचिन अग्रवाल, दक्ष अग्रवाल, केतन यादव, सौरभ चतुर्वेदी, प्रमुख रुप से सहयोग में रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर