भगवान गोदरंगमन्नार के विवाहोत्सव के दर्शन कर अभिभूत हुए श्रद्धालु

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन 13 जनवरी 2021

श्री रँगनाथ मन्दिर में चल रहे 5 दिवसीय माँ गोदम्मा जी के विवाहोत्सव के अंतिम दिन माँ गोदम्मा जी की सवारी प्रातः निज मन्दिर से निकलकर शेषशायी भगवान विष्णु के समक्ष पहुँची। जहां उनको भगवान की माला पहनाई गयी जिसके बाद वह गाजे-बाजे के साथ मन्दिर प्रांगण में भ्रमण पर निकलीं। शाम को माँ गोदम्मा जी की सवारी पुष्करणी के नजदीक स्थित मण्डप के पास पहुंची जहाँ दूल्हा स्वरूप में भगवान रंगमन्नार के साथ उनकी माला अदला बदली हुई। सेवायत राजू स्वामी भगवान की माला माँ गोदम्मा जी के पास नृत्य करते हुए लेकर गए और फिर वहां से इसी प्रकार माला को भगवान रंगमन्नार के पास लाये। यह क्रम 7 बार चला। इसके बाद भगवान रंगमन्नार और माँ गोदम्मा जी की पालकी को एक दूसरे के समीप लाया गया जहां उनकी आरती उतारी गई। माला अदला बदली के बाद भगवान गोदारंगमन्नार की सवारी हनुमान जी का दर्शन कर मण्डप में पहुँची। जहाँ पूरे विधि विधान से दोनों का परिणय संस्कार कराया गया। भगवान के इस विवाहोत्सव के दर्शन करने के लिए सांसद हेमा मालिनी भी अपने परिजनों के साथ मन्दिर पहुंचीं। जहाँ उन्होंने भगवान गोदारंगमन्नार के दर्शन किये और विधि विधान से पूजा अर्चना की। मन्दिर की मुख्य अधिशासी अधिकारी अनघा श्री निवासन ने बताया कि माँ गोदम्मा जी भगवान श्री कृष्ण को वर के रूप में प्राप्त करने के लिए एक माह का व्रत रखती हैं जिसे धनुर्मास कहते हैं। वह व्रत के दौरान न बाल सम्भालती हैं न तेल लगाती हैं और न किसी प्रकार का श्रंगार करती हैं। इस व्रत के अंतिम 5 दिन वह भगवान से विवाह करने के लिए उनके समक्ष जाती हैं और फिर होता है 5 दिवसीय विवाहोत्सव। यह उत्सव मन्दिर के प्रमुख उत्सवों में से एक है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर