उत्तर प्रदेश, मथुरा : छाता के अहूरी में हुई हत्या का तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 9 अक्टूबर 2020

दिनांक 01.10.2020 की रात्रि में थाना छाता के ग्राम अहूरी में हुई एक ग्रामीण की सनसनीखेज हत्या की घटना में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले के 2 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे गम्भीर अभियोगो के अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे दिये गये दिशा-निर्देशानुसार एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के निर्देशन में छाता पुलिस टीम को एक बडी सफलता उस समय  मिली जब मुखबिर की सूचना पर छाता पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 09.10.2020 को अकबरपुर पुल के नीचे से एक अभियुक्त अशोक उर्फ कलुआ पुत्र रंजीत सिंह निवासी अहूरी थाना छाता मथुरा को गिरफ्तार किया गया ।  

घटना का विवरण– 

दिनांक 01.10.2020  को श्री योगेश कुमार पुत्र निहाल सिंह नि0 ग्राम अहूरी  थाना छाता ,मथुरा द्वारा थाना छाता पर अपने भाई बबलू की डैड बाडी गाँव के रास्ते पर पडे मिलने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 314/20 धारा 302 भादवि बनाम 04 नफर अभियुक्तो के विरूद्ध पंजीकृत कराया था । विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश मे आये कि उक्त हत्या अवैध सम्बन्धो के कारण हुई है । मृतक बबलू का मिलना जुलना अभियुक्तगण के परिवार की विवाहित पुत्री से था । जिसके चलते अभियुक्त अशोक उर्फ कलुआ ने योजना के तहत दि0- 01.10.20 को मृतक बबलू को शराब पिलाकर तरौली अहूरी के रास्ते मे सडक के किनारे गड्ढे मे डाल दिया था तथा गुमराह करने के लिए अपने बैट्री से चलने वाले स्कूटर को भी वही छोड दिया था । इस हत्याकाण्ड मे शामिल दो अभियुक्तो को पूर्व मे गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-  

1. अशोक उर्फ कल्लुआ पुत्र रंजीत  सिंह नि0 अहूरी  थाना छाता जिला मथुरा  

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी थाना छाता ,मथुरा ।

2. उ0नि0 श्री सत्तेन्द्र कुमार थाना छाता ,मथुरा ।

3. का0 3066 प्रीत कुमार थाना छाता, मथुरा ।

4. का0 3067 राहुल बालियान थाना छाता, मथुरा ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर