राधा वृन्दावन चंद्र ने किया यमुना जी में नौक विहार

Subscribe






Share




  • States News

दिव्य पुष्पों से सुसज्जित श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र की नाव ने किया भक्तों को मंत्रमुग्ध।

ऋषि भारद्वाज

वृन्दावन मथुरा 21 नवंबर 2020 

भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव के दूसरे दिन आज दिनांक 21 नवबर 2020, दिन शनिवार को नौका विहार उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान राधा वृन्दावन चंद्र को नवीन पोषक धारण करा, उन्हें मंदिर प्रांगण से चीर घाट स्थित यमुना तट पर लाया गया, जहाँ भक्तों द्वारा दिव्य पुष्पों एवं दुधिया रोशनी से युक्त नाव में विराजमान होकर राधा वृन्दावन चंद्र ने यमुना में नौका विहार किया।

कीर्तन मेला के अंतर्गत देश के विभिन्न केन्द्रों से आए भक्तों द्वारा मंदिर प्रांगण में अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस उत्सव का शुभारंभ प्रातः कालीन बेला की मंगला आरती के साथ किया गया। जिसके बाद मंदिर में फूल बंगला, श्री श्री राधा वृन्दावन चंद्र को नवीन पोषक धारण करा, उन्हें 56 भोग प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना प्रदान करते हुए चंद्रोदय मंदिर के जनसंपर्क प्रमुख ने बताया कि आज संध्या बेला में मंदिर के भक्तों द्वारा श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र को पालकी में बैठाकर वृन्दावन स्थित चीर घाट के पास लाया गया। जहां पूर्व में विभिन्न प्रकार के पुष्पों से सजायी गई नाव में राधा वृन्दावन चंद्र को बैठाकर हरीनाम नाम संकीर्तन के साथ उन्हें यमुना जी में नौका विहार कराया गया। इस उत्सव के अंतिम चरण में मंदिर के भक्तों ने अपने आराध्य श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र के समक्ष दामोदर अष्टकम् की मनोहर प्रस्तुति दी साथ ही दीपदान कर उनका शुभाशीष प्राप्त किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर