उत्तर प्रदेश : मथुरा में छात्र अभिभावक कल्याण संघ का धरना

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 22 सितंबर 2020

छात्र अभिभावक कल्याण संघ द्वारा स्कूल नहीं फीस नहीं व स्कूलों द्वारा अभिभावक व छात्रों को फीस के लिए लगातार प्रताड़ना देने व ऑनलाइन क्लास व स्कूल से नाम काटने से आक्रोशित अभिभावक आज संघ के माध्यम से विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे हैं।

गांधी प्रतिमा पर संघ के संस्थापक शशि भानु गर्ग अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग, महामंत्री जगत बहादुर अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण कर धरने का प्रारंभ किया गया।

धरने को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक शशि भानु गर्ग ने कहा कि विगत संक्रमण काल में आम अभिभावक व आम व्यापारी वर्ग आर्थिक रूप से तबाह हो गया है। इस हेतु संघ द्वारा प्रदेश सरकार से जब तक स्कूल नहीं खुलते, तब तक स्कूल की फीस माफी की विभिन्न माध्यमों से मांग की जाती रही है। इसी श्रंखला में आज यह धरना आयोजित किया गया है, जो निर्णायक सिद्ध होगा।

संघ के अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार से लगातार मांग किए जाने के बावजूद सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण हमें आज सड़क पर उतरना पड़ रहा है।

महामंत्री जगत बहादुर अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों की मनमानी के कारण अब यह लड़ाई निर्णायक होगी। आज इस धरने के माध्यम से हम शासन-प्रशासन को चेताना चाहते हैं कि वह इस संदर्भ में शीघ्र ही उचित कार्यवाही करें, अन्यथा सड़क से संसद तक संघर्ष के लिए अभिभावक तैयार हैं।

उपस्थित महिला अभिभावक मोना गुप्ता व लता चौहान ने कहा कि इससे सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित हैं।ऑनलाइन क्लास के नाम पर बच्चों पर बोझ पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे कुछ समझ नहीं पाते। आंखों में खुजली व पानी आने की समस्या हर बच्चे में देखने को मिल रही है।

धरने पर विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर अपने संगठन की ओर से इस जनहित की लड़ाई में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यामिनी रमण आचार्य, यतींद्र मुकदम, लता सिंह चौहान, आम आदमी पार्टी से रवि प्रकाश भारव्दाज, समता दल फाउंडेशन से लोकेश राही, सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद गोस्वामी, सुनील शर्मा, विजय प्रकाश, ओम प्रकाश, किशन लाल, रामबाबू शर्मा, देवी स्कूल तीर्थराज, अनूप चतुर्वेदी, महेश पहलवान, अंकित अग्रवाल, केनेडी गुप्ता, शैलेंद्र गोयल, डॉ. जेएस जाट, बृजमोहन सेनी, प्रवीण गौड़, राजीव मित्तल, ध्रुव अग्रवाल, राहुल चतुर्वेदी और रोपन गर्ग आदि मौजूद रहे। धरने का संचालन संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र एम. चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर