मृत युवती के परिजन एफआईआर की कॉपी व पंचायतनामे के लिए होते रहे परेशान

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (08-04-2021)

युवती की हत्या के बाद परिवारीजन एफआईआर की कॉपी और पंचायतनामा के लिए थाने और रमणरेती चौकी के बीच पिछले पांच घंटे से फुटबॉल बने घूम रहे हैं।

ज्ञात हो कि करीब एक सप्ताह पूर्व रमणरेती चौकी क्षेत्र में कृष्ण बलराम रेजीडेंसी में डौली नामक युवती की हत्या हुई थी।

जिसके आईओ थाना वृन्दावन के इंस्पेक्टर क्राइम जगदीश सिंह बनाये गये।

आज मृतक युवती के माता- पिता और छोटे भाई- बहन अलीगढ़ से किराये की गाड़ी लेकर थाना वृन्दावन में प्रातः 9.30 बजे आ गये।

परिवारीजनों के मुताबिक इंस्पेक्टर क्राइम ने उन्हें सुबह 10 बजे थाने बुलाया था।

यहां पहुंचने पर परिवारीजनों को रमणरेती चौकी भेज दिया गया।

चौकी पहुंचने पर आईओ साहब से फोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने फिर थाने बुला लिया।

परिवारीजनों को कभी आश्वासन मिलता की एक घंटे में आ रहे हैं तो कभी कहा जाता बस 10 मिनट में पहुंच रहे हैं।

इंतज़ार की घड़ी इतनी लम्बी हो गई कि इस बीच करीब 5 घंटे का समय निकल गया।

बाबजूद इसके परिजनों की आईओ साहब से मुलाकात ही नहीं हो सकी।

हताश परिजनों के नेत्रों से अश्रु झलक उठे, कहने लगे बड़ी मुश्किल से बंदोबस्त कर 2500 रुपये में गाड़ी किराये पर लाये हैं।

इसी बीच मृतक की छोटी बहन ने थाना कोतवाली के साइन बोर्ड से एसएसपी गौरव ग्रोवर का नंबर लेकर फोन मिला दिया और सुबह से अब तक की आपबीती सुना दी।

कप्तान ने तुरंत कहा कि किसी पुलिसकर्मी से बात कराइए तो बच्ची ने मौके पर मौजूद एक दरोगा से बात करवा दी।

कप्तान ने तत्काल पीड़ित की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।

थाने में उपस्थित दारोगा निरीक्षक क्राइम को फोन कर थक गये, लेकिन किसी की भी उनसे बात न हो सकी।

निराश परिजन दोपहर करीब 2.30 बजे अपना सा मुहं लिए लौटकर जाने के लिए जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठे, तभी निरीक्षक जगदीश सिंह की गाड़ी थाने के गेट पर आकर रुकी।

परिजन फटाफट अपनी गाड़ी से उतरकर उनके पास पहुंचे और अपने कार्य के लिये गुहार लगाने लगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर