स्वर्ण-रजत रथ पर विराजेंगे ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी महाराज

Subscribe






Share




  • States News

स्वर्ण-रजत रथ पर विराजेंगे ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी महाराज

सीएन शर्मा टीटीआई न्यूज़

वृंदावन मथुरा 11 जुलाई 2021

जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन जन जन के आराध्य लाडले ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी महाराज 160 किलो के  स्वर्ण रजत रथ पर विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे ।

ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी महाराज के आनंद उत्सव राजभोग सेवाधिकारी आचार्य बृजेन्द्र किशोर गोस्वामी लाला भैया ने बताया कि वर्ष में एक बार जन जन के आराध्य ठाकुर बाँके बिहारी जी महाराज स्वर्ण रजत रथ पर विराजमान होकर दर्शन प्रदान करते हैं । इस स्वर्ण रजत विशाल रथ  में चार घोड़े रथ को खींचते हैं । इस  रथ की सेवा  प्रति वर्ष आनंद उत्सव राजभोग सेवाधिकारी के सानिध्य में जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन चंद्र आनंद निकुंज बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से की जाती है यह रथ ट्रस्ट के द्वारा 2013 में निर्मित कराया गया था ।

वर्ष में सिर्फ एक बार ही जन जन के आराध्य ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी महाराज स्वर्ण रजत रथ पर विराजते हैं । आचार्य ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा की प्रातः काल राजभोग सेवा में प्रभु बाँके बिहारी जी महाराज गर्भ गृह से बाहर आकर जगमोहन में विराजेगे इस दिन ठाकुर जी की विशेष इत्र , गुलाब जल, भोग राग, एवं  फूल बंग्ला की सेवा की जाती है । प्रभु दर्शन का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा ।

आचार्य यश वर्धन गोस्वामी एवं आचार्य ऐश्वर्य वर्धन गोस्वामी ने बताया कि आज के दिन दर्शन करने मात्र से ही भक्तों के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

यह भी देखें - ऐसे हैं वृंदावन के बिहारी जी.

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर