उत्तर प्रदेश, मथुरा : स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिए

Subscribe






Share




  • National News

विक्रम सैनी

टीटीआई न्यूज़

चौमुहां (मथुरा) 8 नवंबर 2020

विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में डीपीआरओ डॉक्टर प्रीतम सिंह ने स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिए। इस दौरान डॉक्टर प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चौमुहां विकास खण्ड में कुल 41 ग्राम पंचातय हैं जिनमें अभी 25 ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है।

बाकी पंचायतों में भी जल्द ही समूहों का गठन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। जिन्हें राशन वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण, बिजली बिल, खाद बीज की बिक्री, मसाले बनाना, पापड़ बनाना स्कूल के बच्चों की यूनिफॉर्म बनाने आदि की जिम्मेदारी दी जाएगी।

वहीं स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएं गए सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई और देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वयं सहायता समूहों की दी गई है। इसके ऐवज में पंचायत उन्हें 9 हजार रुपए प्रतिमाह, साल में एक लाख 9 हजार रुपए उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं को घर में अब पैसे की आजादी मिलेगी।

इससे महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ेगा। इस मौके पर एडीओ अजयपाल सिंह, विनोद कुमार असोल, ग्रामविकास अधिकारी चौधरी ब्रजमोहन सिंह, हरवेंद्र सिंह, मुकेश यादव, कांता देवी, डीडी पाठक उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर