उत्तर प्रदेश : ताजनगरी पुलिस ने ट्रिपल मर्डर का 24 घंटे में किया खुलासा, घायल अवस्था में दबोचे हत्यारोपी

Subscribe






Share




  • National News

ममता भारद्वाज

टीटीआई न्यूज़

आगरा 1 सितम्बर 2020

 

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला किशनलाल में पति पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया था, बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

55 साल के रघुवीर 50 साल की मीरा और 22 साल के पुत्र बबलू को बहरमी के साथ मौत के घाट उतारा गया था और उसके बाद शवो को एक साथ रख जलाने का प्रयास किया गया था। ये एक ऐसी वारदात थी जिसने समूचे प्रदेश में खलबली मचा दी थी।

एडीजी, आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी सहित आला अधिकारी और जांच टीमें मौके पर पहुंची थी। पुलिस की 5 टीमेंं वारदात को अंजाम देने  वाले  कातिलों की तलाश में जुटी हुई थी। 24 घंटे के अंदर कातिलों और पुलिस का आमना सामना हो गया।

थाना एत्माद्दौला 80 फुटा रोड पर मुठभेड़ हो गई दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी, साथ ही एक सिपाही अनूप भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुआ है।

ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर कर दिया है।पुलिस की ट्रिपल हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायलों की पहचान सुभाष और वकील के रूप में हुई हैं। दरअसल बदमाश सुभाष के  रामवीर पर 3 लाख रुपये उधार थे।

रुपये वापस न करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर तीनों की हत्या की थी। बदमाश ने रामवीर उसकी पत्नी मीरा और बेटे बबलू की हत्या करके जला दिया था।

हत्याकांड के खुलासे की कमान एसपी सिटी ने सम्भाली थी।मुठभेड़ के दौरान जहां दो बदमाश हाथ लगे वहीं एक पिस्टल एक तमंचा एक मोटरसाइकिल और एक बैग भी बरामद हुआ है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर