तृतीय गृह एकादश गृहाधीश श्रीबालकृष्णलालजी महाराज

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

।।श्रीद्वारकेशो जयति।।

तृतीय गृह गौरवगान

प्रसंग:- 211

तृतीय गृह एकादश गृहाधीश श्रीबालकृष्णलालजी महाराज - 1

 

तृतीय गृह दशम गृहाधीश श्रीगिरिधरलालजी का चरित्रावलोकन और उनके समय में तृतीय गृह के अधिकार में आये हुए मथुरास्थित श्रीराजाधिराज मन्दिर का पूर्ववृत्त एक स्वतंत्र प्रकरण के रूप में हमने कल संपन्न किया। आजसे एकादश गृहाधीश श्रीबालकृष्णलालजी के चरित्रावलोकन का हम शुभारंभ कर रहे हैं।

 

जैसाकि हम श्रीपद्मावती माजी महाराज के चरित्र में देख आये हैं, उनके पति नवम गृहाधीश श्रीपुरुषोत्तमजी के लीलाप्रवेश पर किसी पुत्रसंतति के अभाव में उन्होंने श्रीगिरिधरलालजी को गोद लेकर तृतीय गृह का तिलकायित बनाया था, और श्रीगिरिधरलालजी का भी निःसंतान लीलाप्रवेश हो जाने पर उन्होंने पुनः मथुरा से श्रीबालकृष्णलालजी को गोद लेकर अपना उत्तराधिकारी बनाया था। पूर्व-वृत्तांत के इस आवश्यक पुनः स्मरण के साथ अब हम श्रीबालकृष्णलालजी के चरित्र में प्रवेश करते हैं।

 

"श्रीबालकृष्णलालजी का जन्म सं.1924 श्रावण कृ.13 सोमवार के दिन मथुरा में हुआ था। इनके औरस पिता का नाम श्रीकल्याणरायजी था, जो श्रीदाऊजी मदनमोहनजी मंदिर के अधिपति और श्रीगुसांईजी के छठे पुत्र श्रीयदुनाथजी के वंशज थे।"

 

"सं.1932 में इनके पिता ने इनका उपनयन संस्कार कर आवश्यक अध्ययन कराया। बालकृष्णलालजी में बालकपन से ही अच्छी प्रतिभा थी, और वे कलाओं के प्रति अत्यधिक प्रेम रखते थे। साहित्य, संगीत दोनों में अच्छा अभिनिवेश करने के साथ ही उसके रहस्यवेत्ता बनने की इनकी बड़ी इच्छा रहती थी। फलतः प्रत्येक विषय में यह मनोयोग देने लगे। उस समय सनातनधर्म के प्रचार और व्याख्यानों का युग था, अतः इन्होंने भी उत्साह होने के कारण तदर्थ प्रत्येक विषय का अध्ययन किया, जिसका आगे चलकर अच्छा परिणाम निकला।"

 

"सं.1935 में कांकरोली के तिलकायित श्रीगिरिधरलालजी का लीलाप्रवेश हो गया। उनकी कोई सन्तति न होने के कारण उन्हें गोद लेनेवाली पुरुषोत्तमजी की धर्मपत्नी श्रीपद्मावती माजी महाराज ने बालकृष्णलालजी को गोद लेकर कांकरोली का तिलकायित बनाने का विचार कर सं.1936 में उदयपुर के महाराणा से सम्मति ली।"

 

आज के प्रसंग का यहाँ समापन करते हुए, कल श्रीबालकृष्णलालजी का तृतीय गृहाधीश के रूप में पदासीन होने की और तत्पश्चात् की घटनाओं का अवलोकन करेंगें।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर