उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पेट्रोल पंप डीलर सम्मानित

Subscribe






Share




  • States News

लखनऊ। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने उत्तर मध्य क्षेत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलरों को जोनल कार्यालय, लखनऊ में सम्मानित किया। श्री ओवित अग्रवाल को जैंत (वृंदावन) राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर स्थित माँ गायत्री देवी फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एचपी उत्तम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जोनल प्रमुख श्री आबिद खादरी, मुख्य महाप्रबंधक, एनसीजेड और श्री कुशल कुमार बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक, रणनीति एवं व्यवसाय विकास द्वारा मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा,श्री आकाशदीप तिवारी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। माँ गायत्री देवी पेट्रोल पंप मथुरा क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ पेट्रोल पंपों में से एक है। जो अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और उत्कृष्ट ग्राहक की सेवाओं के लिए जाना जाता है, यहाँ पर नाइट्रोजन हवा भी फ्री में डाली जाती है। श्री ओवित अग्रवाल और उनकी टीम हमेशा एचपी को प्राथमिकता देते हैं और सभी ग्राहकों को खुशियाँ प्रदान करते हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर