कौशाम्बी : गांव में बने हुए हैं आधे अधूरे शौचालय, अधिकारियों की बड़ी हेराफेरी

Subscribe






Share




  • Public

श्रवण त्रिपाठी

टीटीआई न्यूज़

कौशाम्बी 18 मार्च 2021

ग्राम सभा बड़हरि ब्लॉक सरसावा कौशांबी में लाखों रुपए के अनुदान उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया होगा शौचालय के लिए परंतु शौचालय अभी भी गांव में आधे अधूरे बने हुए हैं।

ग्राम सभा बड़हरि के अंतर्गत आने वाले गांव के नाम, चक, तरमोरा, ठाकुर का पुरवा, देवरी में आज भी आधे अधूरे शौचालय पड़े हुए हैं। ग्रामसभा बड़हरी में आप देख सकते हैं किस तरह शौचालय बने हुए हैं।

शौचालय के लिए कमरे बना दिए गए हैं परंतु क्या इनके गड्ढे सही ढंग से बने हैं। आप देख सकते हैं कि किस तरह के शौचालय बनाए गए हैं। जनता इस पर शौच के लिए कैसे जाए? शौचालयों को लेकर के ग्राम सभा बड़हरि में जनता के साथ काफी हेराफेरी की गई है।

आज भी लोग शौचालय के लिए बाहर जाते हैं सरकार द्वारा जनता के लिए पैसा दिया गया है। परंतु उस पैसे का सही उपयोग जनता के साथ किया गया ही नहीं।

आपको हम ग्राम सभा बड़हरि की एक और बात बताना चाहते हैं कि यहां पर लाभार्थियों को आधी किस्त दे दी गई है लेकिन दूसरी किस्त आने का नाम नहीं ले रहे। इसमें माजरा क्या है कोई नहीं बता सकता ना कोई जान सकता है अगर कोई जानने की कोशिश भी करता है तो उस पर टालमटोल करके उसे भगा दिया जाता है।

अब देखना यह है कि ग्रामसभा बड़हरि की जनता के साथ में क्या होता है अधिकारियों की नजर इस पर पड़ती है कि बस इसी तरह चलता रहेगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर