संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को देश की नवरत्न कंपनी बीईएल ने दी नौकरी

Subscribe






Share




  • National News

किशन चतुर्वेदी। मथुरा 29 अगस्त 2025

संस्कृति विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और एमबीए के विद्यार्थियों को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से जुड़ी नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रिक लि.(बीईएल) ने अपने यहां नौकरी के लिए चयनित किया है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान हुए विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है। 
कैंपस प्लेसमेंट के लिए संस्कृति विवि में कंपनी से आए एचआर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल)  भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है। यह कंपनी रक्षा और नागरिक उपयोग के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और सिस्टम बनाती है, जैसे रडार, नौसेना और संचार प्रणाली, और अंतरिक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स। बीईएल की स्थापना 1954 में हुई थी और इसका मुख्यालय बैंगलोर में है। बीईएल आंतरिक अनुसंधान और विकास के साथ-साथ निजी उद्योगों के साथ आउटसोर्सिंग और सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देती है। यह "मेक इन इंडिया" पहल का भी समर्थन करती है और अपने कारोबार में गैर-रक्षा हिस्सेदारी बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार कर रही है और नए निर्यात बाजार भी विकसित कर रही है।
संस्कृति प्लेसमेंट सेल के अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि कंपनी के एचआर सेल के अधिकारियों ने संस्कृति विवि के इंजीनियरिंग और एमबीए के छह विद्यार्थियों ऋचा, रजत, गौरव झा, योगेश कुमार शर्मा, अंकित कुमार, कुशल पाल का चयन किया है। चयन त्रिस्तरीय प्रक्रिया के उपरांत किया गया। संस्कृति विवि की सीईओ डा.श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने विद्यार्थियों के इस चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर