उत्तर प्रदेश, मथुरा : एशिया में नंबर दो और कोसीकलां का श्री भरत मिलाप मेला चढ़ा कोविड-19 की भेंट

Subscribe






Share




  • States News

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

कोसी (मथुरा) 28 अक्टूबर 2020

श्री राम भरत मिलाप का भक्त 1 साल का इंतजार करते थे कि कब कोसीकलां का श्री राम भरत मिलाप मेला आएगा और हम भगवान के चरणों को स्पर्श करेंगे लेकिन उन भक्तों को निराशा हाथ लगी और भगवान श्री राम का अभिषेक सिर्फ भगवान राम के चित्रपट के साथ किया गया जहां पर कुछ ही श्रद्धालु उपस्थित हो पाए। 

कोविड-19 के कारण इस बार श्री राम भरत मिलाप मेले को छोटे रूप में करने का फैसला लिया गया। यह श्री राम भरत मिलाप काफी श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक था। इस मेले को देखने के लिए दूरदराज से लाखों भक्तगण आते थे। परंतु भारत सरकार की गाइडलाइंस के द्वारा इस साल के सभी आयोजनों को छोटे रूप में करने का आदेश दिया गया।

उसी को लेकर श्री राम लीला संस्थान कोसीकलां द्वारा सभी आयोजनों को छोटे रूप में किया गया, जहां पर श्री राम भरत मिलाप मेले पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते थे और भगवान श्री के चरणों को स्पर्श कर पुण्य के भागी बनते थे लेकिन आज श्री राम भरत मिलाप मेले को बहुत छोटे रूप में किया गया, जहां पर कुछ ही भक्त उसका आनंद ले सकें।

श्री राम भरत मिलाप मेले के मुख्य अतिथि गिर्राज प्रसाद जैन सतीश जैन पीसी जैन दहगांव वालों ने पूजा अर्चना कर भगवान श्री राम के चित्रपट पर तिलक कर अभिषेक किया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी भी उपस्थित रहे श्री रामलीला संस्थान के संयोजक कमल किशोर वार्ष्णेय द्वारा सभी अतिथियों  को दुपट्टा पहनाकर और सोल पहनाकर भगवान श्रीराम का चित्रपट देकर स्वागत किया गया।

श्री राम भरत मिलाप मेले पर भक्तों द्वारा आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया और भरत मिलाप चौक पर दीपदान का भी आयोजन किया गया।

वहीं पर भगवान श्री के भजनों के द्वारा मीठी मीठी धुनों के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें श्री राम भरत मिलाप मेले के मुख्य अतिथि पीसी जैन ने और रामलीला संस्थान के संयोजक कमल किशोर वार्ष्णेय ने नृत्य कर अपने आप को धन्य बनाया कहते हैं जब भगवान के भजन चलते हैं जो भक्त उन भजनों पर ना शचता है तो भगवान की उन पर बहुत कृपा होती है।

वहीं समाज के कुछ व्यक्तियों ने आज के मुख्य अतिथियों का चांदी का मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया और कहां आप इसी प्रकार अपनी सेवाएं ऐसे आयोजनों में देते रहें लेकिन इस साल के सभी आयोजनों को कोविड-19 की वजह से छोटे रूप में करने का जो फैसला लिया गया वह सब भक्तों के हित के लिए किया गया जिससे कोई भी भक्त इस महामारी में ना जकड़ जाए आयोजन के बाद श्री राम लीला संस्थान के संयोजक कमल किशोर वार्ष्णेय द्वारा सभी का धन्यवाद प्रकट किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर