इंटरलॉकिंग टाइल्स की जगह अभी लगेंगी पत्थर की पट्टियां, बृज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में मंत्री ने दिए आदेश

Subscribe






Share




  • National News

जिला सूचना अधिकारी

मथुरा 10 सितंबर 2020

पर्यटन भवन, लखनऊ से आज ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल विभाग (एम0ओ0एस0), उ0प्र0 की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 

पर्यटन निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ के सभाकक्ष में डाॅ0 नीलकण्ठ तिवारी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल विभाग (एम0ओ0एस0), उ0प्र0 सरकार के समक्ष उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद की वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में एन0जी0 रवि कुमार, महानिदेशक एवं सचिव, पर्यटन, शिवपाल सिंह, विशेष सचिव, अविनाश चन्द्र मिश्र, संयुक्त निदेशक पर्यटन तथा सुश्री प्रीति श्रीवास्तव, उपनिदेशक पर्यटन उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा सभी परियोजनाओं की प्रगति तथा निर्माण कार्यों पर आधारित प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसमें उनके द्वारा पूर्ण की परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

उ0प्र0 बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा बृज क्षेत्र में घाटों एवं कुण्डों के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण कार्य, पहुँच मार्ग, रसखान समाधि स्थल का पुर्ननिर्माण, सौन्दर्यीकरण तथा इण्टरप्रिटेशन सेन्टर का पुर्नविकास, पाथ-वे लाइटिंग, पेयजल व्यवस्था, फसाड लाइटिंग, पार्किंग, सोलर प्लान्ट इत्यादि कार्य कराये जा रहे हैं।

परिषद द्वारा वर्ष 2020-21 की प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसके अन्तर्गत वृन्दावन में परिक्रमा मार्ग से देवरहा बाबा घाट तक इण्टरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य तथा ऑडिटोरियम के निर्माण का कार्य प्रमुख है। 

मंत्री जी द्वारा ब्रज क्षेत्र की गलियों में इण्टरलांकिंग टाइल्स की जगह पत्थर की पट्टियाँ लगाने का सुझाव दिया गया, जोकि गलियों को सुन्दर एवं दीर्घकालिक बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं तथा मंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए कि भविष्य में ब्रज क्षेत्र की गलियों का जब भी विकास कार्य किया जाए, तब इण्टरलांकिंग टाइल्स की जगह पत्थर की पट्टियों का उपयोग किया जाए तथा प्रत्येक कार्य को योजनाबद्ध तरीके से किया जाए। 

जनपद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर साउण्ड एवं लाइट शो हेतु मंत्री जी द्वारा उच्च कोटि की स्क्रिप्ट बनवाये जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे पर्यटकों एवं श्रृद्धालुओं को साउण्ड एण्ड लाइट शो का अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हो सके।

 

जनपद मथुरा में गोवर्धन स्थित कुसुम सरोवर में लाइट एवं साउण्ड सिस्टम का कार्य प्रगति पर है।

मंत्री जी द्वारा ब्रज क्षेत्र में साइनेजेज लगवाये जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा भविष्य में प्रस्तावित की जाने वाली योजनाओं की परिकल्पना प्रोफेशनल आर्किटेक्ट द्वारा आगामी 10 से 20 वर्षों में पर्यटकों की संख्या में होने वाली वृद्धि को ध्यान में रखते हुए तैयार कराई जाए, जिससे पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं का भ्रमण सुखद हो सके।

मंत्री जी द्वारा सुझाव दिया गया कि ब्रज क्षेत्र में संचालित की जाने वाली परियोजनाओं का अनुरक्षण एवं संचालन किसके द्वारा किया जाएगा, यह पूर्व में ही सुनिश्चित कर लिए जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।

 

तीर्थयात्रियों/श्रृद्धालुओं को धार्मिक तथा आध्यात्मिक अनुभव कराये जाने हेतु ब्रज क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण कराये जाने का सुझाव दिया गया।

बृज क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों को कराये जाने से स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा उनके आर्थिक एवं सामाजिक स्तर का उन्नयन होगा एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को स्तरीय पर्यटक सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी और उनका पर्यटन-अनुभव बेहतर हो सकेगा।

इस समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश बृज विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र व CEO नागेंद्र प्रताप भी उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर