उत्तर प्रदेश, आगरा : मिलावटी अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्तों सहित 1 महिला गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

आगरा 27 सितम्बर 2020

जनपद आगरा में चोरी, लूट, हत्या, डकैती आदि नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री एवं आपराधिक घटनाओं पर पुर्णतः अंकुश लगाने व इनामियां अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं थाना क्षेत्र में अवैध खनन की पूर्णतः राेकथाम हेतु अभियान चलाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी खेरागढ़ के सफल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना जगनेर काे टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.09.2020 को उपरोक्त  चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना क्षेत्र में बैरियर डालकर चैकिंग की जा रही थी कि दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौनी में कुछ लोग देशी शराब की मिलावटी कर अवैध तस्करी की जा रही है, यदि जल्दी की जाये तो गिरफ्तार किये जा सकते हैं।

उपरोक्त सूचना पर विश्वास करके मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु योजना बनाई गयी और बनाई गयी योजना के अनुसार एक बारगी दविश देकर दो अभियुक्तों सहित एक महिला अभियुक्त काे मौके से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 35 पेटी देशी शराब हीर रांझा (प्रत्येक में 48 क्वाटर) व 11 पेटी दंशी शराब घुन्घरू ब्राण्ड (प्रत्येक पेटी में 48 क्वाटर), दाबारी में 408 क्वाटर देशी शराब घुन्घरू ब्राण्ड, कुल 654 लीटर देशी शराब व 7 ड्रम कैमिकल (प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर कैमिकल), व 18 प्लास्टिक की बाेतल कैमिकल (प्रत्येक बोतल में 20 लीटर कैमिकल) कुल 1760 लीटर कैमिकल तथा 14 बोतल प्लास्टिक खाली, 3300 क्वाटर प्लास्टिक खाली बिना ढक्कन, एक पैंकिग मशीन लोहे की, 15,080 ढक्कन, 8000 रैपर (घूंघरू देशी सादा मदिरा लिखा हुआ), 20,000 रैपर (हीर रांझा देशी शराब लिखा हुआ), 4000 रैपर(फाईटर देशी शराब लिखा हुआ), 140 गत्ता (कागज) कार्टून बनाने के तथा 01 बोलेरो गाड़ी न. त्श्र 11 ट। 3669 बरामद किया गया।

उपराेक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना जगनेर जनपद आगरा पर कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा बरामद गाड़ी काे एम.वी.एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर