America में Joe Bieden विजय की ओर, Trump को भी जीत का भरोसा, मिशीगन में केस दायर

Subscribe






Share




  • International News

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़ 

वाशिंगटन 5 नवंबर 2020

अमेरिका से अमेरिका में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनावों में सफलता हासिल करते नजर आ रहे हैं। वे राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। ऐसी संभावना नजर आ रही है क्योंकि अब तक जो वोटों की गिनती हुई है उसके अनुसार करीब 50 फ़ीसदी वोट उन्हें मिले हैं जबकि 48 फ़ीसदी वोट डोनाल्ड ट्रंप को मिले हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती में धांधली का आरोप भी लगाया है। उन्होंने पेंसिलवेनिया में 5 लाख वोट गायब करने का आरोप लगाया है और वे सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचे हैं। 

आपको बता दें कि अमेरिका में वोटों की गिनती का काम अभी जारी है और भारी कशमकश के मध्य डोनाल्ड ट्रंप मिशीगन में केस दायर कर दिया है। उन्होंने कहा है कि दु:खी लोगों का एक समूह दूसरे समूह को उसके मताधिकार से वंचित करना चाहता है। हम ऐसा नहीं होने देंगे इस मध्य खबर यह भी है कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक वाशिंगटन में आपस में भिड़ गए। 

वहीं जो बाइडेन ने कहा है कि हर वोट की गिनती हो रही है। शायद डोनाल्ड ट्रंप जनता का मन नहीं भांप पाए। उन्होंने कहा कि यदि वे जीतते हैं तो यह उनकी पार्टी की नहीं वरन् जनता की जीत होगी। उन्होंने कहा कि सत्ता छीनी नहीं जाती, जनता देती है। नतीजों से पहले घर पहुंचे बाइडेन का जोरदार स्वागत हुआ है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर