उत्तर प्रदेश, मथुरा : पुराने जीर्ण-शीर्ण मकान कर रहे हैं शहर की घनी आबादी क्षेत्र की हालत खराब

Subscribe






Share




  • States News

टूटे हुए मकानों में नहीं हो पाती वर्षा के पानी की निकासी।

प्रतिदिन पुनः फट रहे है पुराने शहर के मकान।

गताश्रम टीला पर रमन चूड़ी वालों का गिरा मकान।

महापौर ने क्षेत्र में जाकर किया निरीक्षण। 

 

मथुरा 8 अगस्त 2020

 

मथुरा/वृन्दावन नगर-निगम के पुर्न गठन से स्थानीय निगम प्रशासन का ध्यान बाहरी क्षेत्र में ज्यादा होने से पुरानी मथुरा नगरी की स्थिति खराब हो रही है प्रतिदिन मकान फट रहे ,पुराने जीर्ण शीर्ण मकान राहगीरों पर गिर रहे है जिससे स्थानीय निवासी दहशत में जीवन व्यतीत कर रहे है।

पुराने खाली पड़े मकान बंदरों का आश्रय केन्द्र बन गये है बंदरो के झुंड गलियो में उत्पाद मचाते और आये दिन मकानो की दीवार, मेड़, छजलीयो, पिंजरो को चलते हुए राहगीरों  पर गिरा रहे है लोग चोटिल हो रहे।

पुराने शहर की सकरी गलियों, टीले पर बसी बस्ती से स्थानीय निवासी पलायन कर रहे, प्रतिदिन मकानो के फटने की बजह से लाखो रुपये लगाने के बाद भी नागरिक परेशान है  बीते दो दशक में  वार्ड 57 के सतघड़ा,पापड़ गली, पीरपंच, कोयला गली, तुलसी चबूतरा, हनुमान गली, गताश्रम टीला, ककोरन घाटी आदि क्षेत्रो से पलायन तेजी से बढ़ रहा है शहर की नई  कालौनियो या मथुरा से बाहर लोगों ने अपना आशियाना बना लिया है।

ऐसे लोगों के बंद मकान स्थानीय निवासियों के लिए जान लेवा बन रहे है स्थानीय निवासी चतुर्वेदी समाज के सरदार कान्तानाथ चतुर्वेदी ने बताया क्षेत्र में मकानो के फटने का क्रम तेजी से पुनः बढ़ रहा है।

उनका सतघड़ा स्थित मकान गत एक सप्ताह से फट रहा है गताश्रम टीला निवासी बंशीधर चतुर्वेदी और पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि कल साँय अचानक हरीअग्रवाल रमन चूड़ी वालो के मकान की पत्थर से बनी दीवार तेज आवाज के साथ बल्लभ दास और सत्यदेव के टूटे पड़े मकान पर गिर गयी जिससे क्षेत्रीय निवासी घवराहट के साथ घरो से बाहर आ गये एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी।

इसकी सूचना स्थानीय पार्षद  रामदास चतुर्वेदी को मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुँच गये और उन्होने इस घटना से नगर आयुक्त और महापौर को अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही करने के लिए कहा।

निगम पार्षद रामदास चतुर्वेदी बताया कि पूरे निगम प्रशासन को इन क्षेत्रो की स्थिति से बार बार अवगत कराया जा चुका है। 

अलीगढ़ विश्वविद्यालय की भूगर्भ विभाग की टीम गत सितंबर में निरीक्षण कर चुकी है उसकी रिपोर्ट निगम में आ चुकी है लेकिन अभी तक उसके अनुसार कार्य न होने पर अधिकारियों कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है।

आज दोपहर में नगर निगम महापौर मुकेश आर्यबन्धु निगम पार्षद की सूचना पर वार्ड 57 के तुलसी चबूतरा, सतघड़ा, गताश्रम क्षेत्र में निर्माण चीफ, पीके मित्तल, ए.ई. निर्माण राजकुमार सहित निगम अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्र में दौरा करने पहुँचे और स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्या को समझा और गताश्रम टीला के कल गिर गये पुराने मकान को देखा और तत्काल निर्देशित करते हुए कहा कि मकान मालिकों को इन्हें उतरवाने के नोटिस जारी किये जाये अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही निगम करेगा साथ ही पुराने शहर में ऐसे गिरासू मकानो का सर्वे कराने का आदेश निर्माण चीफ पीके मित्तल को दिया इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद रामदास चतुर्वेदी, कान्तानाथ चतुर्वेदी, पंकज चतुर्वेदी, बालकृष्ण चतुर्वेदी, पीयूष चतुर्वेदी, गोपाल नाथ, सूर्यकान्त चतुर्वेदी आदि प्रमुख रुप से साथ रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर