भारत के 30 सांसद कोरोना पॉजिटिव, मीनाक्षी और कठेरिया शामिल, 1 पॉजिटिव सांसद की जयपुर में आई नेगेटिव रिपोर्ट

Subscribe






Share




  • National News

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़

नई दिल्ली 15 सितंबर 2020

देश के करीब 30 संसद सदस्यों और करीब 50 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन संसद सदस्यों की लिक्विड पॉजिटिव आई है, उनमें भाजपा की मीनाक्षी लेखी और डॉ. रामशंकर कठेरिया शामिल हैं। राजस्थान से आरएलएसपी के सांसद हनुमान बेनीवाल की संसद में हुए टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि इसके बाद उनके द्वारा जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कराए गए टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्होंने यह सवाल उठाया है कि वह किस रिपोर्ट को सही मानें?

अन्य जिन सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें बीजेपी के लोकसभा सदस्य अनंत कुमार हेगड़े, प्रवेश सिंह वर्मा, सत्यपाल सिंह, सुरेश आंगड़ी और रोडमल नागर, शिवसेना के प्रकाश राव जाधव शामिल हैं।

इनके अलावा राज्यसभा से कांग्रेस सदस्य दीपक हुड्डा, बीजेपी के अभय भारद्वाज, आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींडसा शामिल हैं।

जिन सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनसे संसद आने को कहा गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का हाल में संसदीय कार्यवाही में हिस्सा ले रहे सांसदों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर