उत्तर प्रदेश, मथुरा : मेयर ने डूडा के विरुद्ध खोला मोर्चा

Subscribe






Share




  • National News

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 14 सितंबर 2020

मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर डॉ. मुकेश आर्यबंधु ने जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा अधिकारी रमेश कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। लेकिन इसके बावजूद 3 महीने पहले की गई उनकी शिकायत पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई है। आरोप है कि डीएम भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में लगे हैं जबकि डीएम ने आरोप को निराधार बताया है।

आपको बतादें कि 3 माह पूर्व मेयर मुकेश आर्यबंधु ने नगर विकास मंत्री से डूडा कार्यालय में फैल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इसके बाद नगर विकास मंत्री ने मेयर की शिकायत पर कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव को पत्र लिख दिया। प्रमुख सचिव ने जांच कर सख्त कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र के लिए आदेश जारी कर दिए।

3 महीने से न कोई कमेटी गठित हुई है और न ही मेयर द्वारा की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही हुई है।

मेयर का कहना है कि डूडा विभाग में प्रधानमंत्री आवास और अन्य योजनाओं में धांधली हो रही है और कमीशन के बिना किसी भी लाभार्थी को लाभ नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं जो अपात्र लोग हैं, उनसे कमीशन लेकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जबकि पात्र व्यक्ति अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। मुकेश आर्य बंधु लगातार शासन पर भरोसा जताते हुए जल्द कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने परियोजना अधिकारी रमेश चंद्र कौशिक और विभाग में फैल रहे भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई रूपरेखा तैयार नहीं की गई है।

मेयर ने बताया कि आए दिन लोग उनके कार्यालय पर आकर डूडा विभाग ओर परियोजना अधिकारी की शिकायत करते हैं कि वहां पर बिना कमीशन के कुछ होता। लेकिन जब मेयर की शिकायत पर ही 3 महीने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आम जनता की शिकायत पर क्या कार्यवाही होगी?

इस संबंध में जिलाधिकारी श्री मिश्र का कहना है कि पूर्व में शिकायत आई थी तब एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी लेकिन फिलहाल ऐसी कोई शिकायत नहीं है।

एक तरफ योगी सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर एक्शन ले रही है, वहीं कुछ अधिकारी भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में अपना योगदान निभा रहे हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर