उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोसी में डॉ. दीप्ति की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला

Subscribe






Share




  • States News

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

कोसी (मथुरा) 10 अगस्त 2020

 

कोसीकला में आज डॉ. दीप्ति की आत्मा की शांति के लिए कोसी के लोगों ने एक कैंडल मार्च निकाला और साथ ही साथ दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो ऐसी बात कही हम आपको बता दें बीते 2 दिन  पहले कोसीकला के सुप्रसिद्ध मंगला हॉस्पिटल के संचालक डॉ. नरेश मंगला की पुत्री  डॉ. दीप्ति के ससुराल वालों ने दहेज ना देने पर दहेज के लोभियो ने डॉ. दीप्ति की निर्मम हत्या कर दी गई और परिजनों को बताया कि उसने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की और वह बेहोश हो गई है।

3 अगस्त रक्षाबंधन वाले दिन जो बहन अपने भाई की कलाई पर  राखी बांधने का इंतजार कर रही थी  अचानक  उसके परिजन को  बताया कि  दीप्ति ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या  करने की कोशिश की और उसे आनन-फानन में फरीदाबाद हॉस्पिटल भर्ती करा दिया गया  जहां पर 5 अगस्त को  डॉक्टरों ने  उसे मृत घोषित कर दिया  उसके बाद  डॉ दीप्ति के पिता नरेश मंगला ने  कोसीकला में ही  उस की डेड बॉडी को लाकर कोसी मे ही मुखाग्नि दीप्ति के छोटे भाई अभिषेक ने दी डॉ. दीप्ति की शादी आगरा की प्रतापपुरा नामदेव निवासी डॉ सुभाष चंद्र अग्रवाल के पुत्र डॉ सुमित अग्रवाल से की और अपनी हैसियत से ज्यादा  शादी में पैसा लगाया  उसके बावजूद भी दहेज लोभियो ने दहेज मांगना नहीं छोड़ा और षड्यंत्र रचाकर डॉ दीप्ति को मौत की नींद सुला दिया आज उन लोगों को सजा मिले उसे लेकर कोसीकला के व्यक्तियों और महिलाओं  ने एक कैंडल मार्च निकाला और  दहेज की लोभियो को फांसी की सजा हो  नारेबाजी की साथ ही साथ उसकी आत्मा की शांति  के लिए महाराजा अग्रसेन चौक पर सभी व्यक्तियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह कैंडल मार्च कोसीकला के काली मंदिर से बलदेव गंज चौराहा बताशा बाजार मैंन बाजार सुभाष बाजार होते हुए पंजाबी बाजार से घंटाघर और उसके बाद कोसीकला अग्रसेन चौक पर पहुंचे दहेज के लोभियो को सख्त से सख्त सजा मिले लोगों ने ऐसी बात कही।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर