महाराजा अग्रसेन जयंती का दूसरा दिन : पुष्पांजलि और कलश यात्रा का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 17 अक्टूबर 2020

अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के द्वितीय दिवस कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई व महिला समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

प्रात कालीन सर्वप्रथम अग्रवाल सभा द्वारा कुशक गली स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल उपाध्यक्ष बनवारी लाल गर्ग गोवर्धन दास अग्रवाल प्रधानमंत्री सुरेश चौधरी संगठन मंत्री शशि भानु गर्ग कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल प्रचार मंत्री योगेश गोयल ऑडिटर छगनलाल कागजी द्वारा सामूहिक रूप से कुल देवी महालक्ष्मी कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चारण के मध्य चंदन टीका माला व पुष्प वर्षा कर महाराज जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई व अगर पताका फहराई गई। इसी क्रम में स्वरस्वती कुंड स्थित अग्रवाटिका में अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्वधान में कोविड-19 को ध्यान रखते हुए कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सबसे आगे अग्र ध्वज फिर ढोलनगाड़े के साथ समाज की महिलाएं मंगल कलश लेकर चल रही थीं। यह कलश यात्रा माधुरी अग्रवाल के संयोजन में निकाली गई कलश यात्रा के पीछे-पीछे बड़ी संख्या में समाज के बंधु जय कारे व पुष्प वर्षा करते चल रहे थे।

इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी को याद करते हुए सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल ने कहा कि इस संक्रमण काल में हमें अपनी कुलदेवी महा लक्ष्मी व कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलकर अपना व समाज का कल्याण करना होगा इस काल में बहुत से हमारी सजातीय बंधु आर्थिक शारीरिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हमें महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों के अनुरूप ऐसे लोगों के सहयोग में आगे आना चाहिए।

प्रधानमंत्री सुरेश चौधरी ने सभी अग्र बंधुओं को जयंती की बधाई देते हुए अपनी गौरवशाली परंपराओं व आदर्शों का पालन करते हुए सामाजिक जिम्मेदारियों में और अधिक सक्रियता के साथ आगे आकर प्रयत्न करने व इस संक्रमण काल के शीघ्र खत्म होने के लिए कुल देवी महालक्ष्मी वा महाराजा अग्रसेन जी से प्रार्थना करने की बात कही।

सभा के संगठन मंत्री शशि भानु गर्ग ने कहा की संपूर्ण विश्व में सभी अग्र कुल के लोग महाराजा अग्रसेन की 5144 वी जयंती मना रहे हैं किसी भी समाज के लिए अपनी कुल की गौरव गाथा को 5000 वर्ष से भी अधिक तक संजोकर रखना उसका गौरवशाली इतिहास दर्शाता है। इसी क्रम में इस तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव में प्रथम दिन बच्चों के लिए वर्चुअल प्रतियोगिता दित्तीय दिन पुष्पांजलि वा कलश यात्रा व तृतीय दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस संक्रमण काल में हमसे दूर हुए सजातीय बंधुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ इस तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा जो कि पूर्णत  वर्चुअल होगा

इस अवसर पर कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाओं को महिला समिति की संयोजिका मीरा अग्रवाल आशा अग्रवाल अध्यक्ष वंदना बंसल मंत्री रेनू अग्रवाल द्वारा उपहार प्रदान करते हुए सभी को जयंती की शुभकामनाएं दी व सभी मेघावी सजातीय छात्रों से जिन्होंने इस वर्ष यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 90% व उससे अधिक या सीबीएसई ,आईसीएसई बोर्ड में 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो तो वह सभा या महिला समिति पदाधिकारियों को अपनी अंक तालिका की छाया प्रति 18 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दें, जिससे उनका सम्मान किया जा सके।

इसके पश्चात सभी अग्र बंधुओं द्वारा सामूहिक रूप से महाराजा अग्रसेन चौक मसानी पहुंचकर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर रोली चावल लगा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर संपूर्ण वातावरण महाराजा अग्रसेन की जयकारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री रविकांत गर्ग, रामलीला सभा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल तिलक द्वार धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश बंसल मंत्री हेमंत अग्रवाल पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल रामलीला सभा के उपसभापति जुगल किशोर अग्रवाल धर्मशाला समिति के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल उपमंत्री तुषार हाथी कोषाध्यक्ष किशोर मित्तल सभा के पूर्व प्रधानमंत्री रवि मास्टर हेमेंद्र गर्ग मनोज अग्रवाल विजय अग्रवाल मनोज किरोड़ी अमित बगिया डॉक्टर डीडी गर्ग योगेंद्र गोयल केशव देव अग्रवाल प्रवीण पप्पी मृदुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर