उत्तर प्रदेश, अलीगढ़ : युवा क्रान्ति मंच द्वारा विश्व पशु दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

Subscribe






Share




  • National News

अलीगढ़ 5 अक्टूबर 2020

आज युवा क्रान्ति मंच हरिगढ़ द्वारा विश्व पशु दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन रमेश विहार स्थित एन० एन० एस० पब्लिक स्कूल ज्ञान सरोवर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पशु शल्य चिकित्सक डा० विराम वार्ष्णेय रहे।

कार्यक्रम अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर गोष्ठी का सफल संचालन विमल वार्ष्णेय ने किया। कार्यक्रम में आवारा पशु प्रेमी डॉक्टर ईशा अग्रवाल, विशाल देशभक्त, विशाल जी सर्व शक्ति सेवा संस्थान को पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि डा० विराम वार्ष्णेय ने गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारे पड़ोस में रहने वाले जानवरों के प्रति हम सामाजिक लोगों की भी जिम्मेदारी है कम से कम एक एक रोटी दे उनको खिलाएं तो उनका पेट भर सकता है और कहां उनकी चोट लग जाने पर हमारे पास कोई दवाई उपलब्ध न भी हो तो भी हम हल्दी और सरसों के तेल का मिश्रण बनाकर उन जानवरों के लगा सकते हैं।

यह चीजें तो सभी के पास उपलब्ध होती हैं वरना हमारे नंबर पर कॉल करें ताकि हम जो भी पॉसिबल मदद हो पाएगी वह उनके लिए कर सकें सशक्त महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष गीता मित्तल जी ने कहा हमारी कमाई पर हमारे पड़ोस में रहने वाले जानवरों का भी हिस्सा होता है हमारे शास्त्रों के अनुसार  कुत्ता ,बंदर, बिल्ली व अन्य जीव भी हमारी कमाई के हकदार हैं। पशु पक्षियों को दाना खिलाने से कहीं ना कहीं हमारे ग्रह  हमारे अनुकूल होते हैं।  ये बेजुबान जीव सदा हमारे प्रति वफादारी करते हैं और हमें दुआएं देते हैं। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हमें इसका लाभ अवश्य मिलता है।

अत: अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए हमें इन पशुओं का संरक्षण करना चाहिए जैसा कि कहा गया है दया धर्म का मूल है अर्थात जिस व्यक्ति के अंदर दया नहीं है उसे इंसान कहलाने का भी हक नहीं है अतः हमें मानवीय संवेदना को जीवित रखते हुए जानवरों व पशु पक्षियों का ध्यान रखना चाहिए।

  इनको भी जीने का उतना ही अधिकार है जितना हमको। क्रांतिकारी सोनू सविता ने कहा यह एक ऐसा प्रीमियम है जिसका मेच्योरिटी उम्मीद से ज्यादा मिलेगी मुख्य रुप से उपस्थित - युवा क्रान्ति मंच के महानगर अध्यक्ष मोनू दीवान, विभाग संयोजक विमल वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, महानगर उपाध्यक्ष विशाल कश्यप, पूजा वाष्णेय, ममता कश्यप, अंकुश सैनी, पंकज कुमार, रामेश्वर दयाल, विशाल बासनी, देव अग्रवाल, विशाल हिंदू आदि लोग उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर