उत्तर प्रदेश, मथुरा : "मिशन शक्ति अभियान" अभियान शुरू, कप्तान ने छात्राओं को दी जानकारी

Subscribe






Share




  • States News

स्वेतांक 

टीटीआई न्यूज़ 

छाता (मथुरा) 20 अक्टूबर 2020

मंगलवार को छाता क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के सभागार में महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मां सरस्वती के चित्र पट के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन कर की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने मिशन शक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी सभागार में उपस्थित सभी छात्राओं तथा लोगों को दी और इस अभियान की बारीकियों को समझाते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए किसी प्रकार की आपात स्थिति में घटना घटित होने पर उसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से देने की बात कही।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद्र, उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन, नायब तहसीलदार छाता राखी शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक छाता कोतवाली रवि त्यागी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर