रेलवे जीएम वीके त्रिपाठी द्वारा किया मथुरा जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण

Subscribe






Share




  • States News

अमित तिवारी

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 27 फरवरी 2021

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक वीके त्रिपाठी के द्वारा शुक्रवार को एक वार्षिक निरीक्षण किया गया यह वार्षिक निरीक्षण महाप्रबंधक के द्वारा आगरा से लेकर अलवर तक आने वाले सभी स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

महाप्रबंधक के आने से पूर्व मथुरा जंक्शन पर तैनात सभी रेलवे कर्मचारियों में हलचल की स्थिति बनी रही अपने निर्धारित समय से 50 मिनट लेट महाप्रबंधक मथुरा जंक्शन पहुंचे आनन-फानन में उन्होंने बहुत तीव्र गति दिखाते हुए स्टेशन परिसर की औपचारिकता पूर्ण निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि रेलवे विभाग के द्वारा लगभग 91% गाड़ियों का संचालन कर दिया गया है और जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी उसी के हिसाब से हम लोग गाड़ियों का संचालन भी प्रारंभ कर देंगे।

मथुरा जंक्शन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा जंक्शन की द्वितीय निकास के मार्ग पर बहुत जल्द प्रकाश की व्यवस्था भी करी जाएगी जिससे कि आने जाने वाले यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े महाप्रबंधक द्वारा यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए कराए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया जिसमें कि पलवल मथुरा चौथी लाइन का कार्य प्रगतिशील है।

पलवल कोसीकला के मध्य चौथी लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है मथुरा जंक्शन पर 6 मीटर चौड़ी नए f.o.b. का कार्य प्लेटफार्म संख्या 45 के कवर ओवर प्लेटफॉर्म सेठ एवं प्लेटफॉर्म 7 के उच्च लेवल व कवर ओवर प्लेटफॉर्म सेठ का कार्य प्रगतिशील है मथुरा जंक्शन के तृतीय प्रवेश द्वार पर एस्केलेटर लगाए जाने का कार्य प्रगति शील है।

साथ ही उन्होंने कुछ सुकृत हुए कार्यों की भी जानकारी दी जिसमें दीनदयाल धाम भांड आई जा जाओ मनिया बंसी पहाड़पुर एवं बंद बरेठा स्टेशनों पर 3 मीटर चौड़े रैंप f.o.b. का कार्य स्वीकृत है।

एत्मादपुर कुबेरपुर छलेसर जमुना ब्रिज वृंदावन रोड अध्याय छाता स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई एवं उच्च आय में वृद्धि किए जाने का कार्य भी स्वीकृत है कोसीकला स्टेशन पर सुरक्षा एवं उचित साफ-सफाई बनाए रखने हेतु सीसीटीवी लगवाए जाने का कार्य इसी श्रेणी में आता है उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के आने से कई दिन पूर्व ही सीनियर डीसीएम आगरा आशुतोष सिंह व स्टेशन निदेशक रवि प्रकाश के द्वारा मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा था।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आगमन पर किसी भी प्रकार की त्रुटि ना मिले इसी को ध्यान में रखते हुए सीनियर डीसीएम आगरा आशुतोष सिंह रवि प्रकाश के द्वारा हर पहलू पर बारीकी की नजर बनाकर काम किया उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के द्वारा बताया गया कि जहां भी मैंने सर्वे किया है। मुझे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि  नजर नहीं आई है और यदि बाइटकुछ है भी तो उसमें भी जल्दी सुधार कर लिया जाएगा देर शाम महाप्रबंधक के जाने के बाद उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर