खाद्य विभाग की टीम ने गोवर्धन में चलाया जन जागरूकता अभियान

Subscribe






Share




  • States News

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़

गोवर्धन, मथुरा 8 मार्च 2021

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा द्वारा गोवर्धन में जनजागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा वैन लैब में लोगों द्वारा लाई गई खाद्य सामग्री का परीक्षण किया गया और लोगों को जागरूक करते हुए समझाया गया कि किस प्रकार लोग अपने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों का परीक्षण कर खराब और घटिया मिलावटी पदार्थों को खाने से बच सकते हैं।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी एसएस निरंजन ने बताया कि आज के बीमारियों और प्रदूषण भरे माहौल में लोगों की दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों में बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है, जिसके लिए आम आदमी घर पर ही खाद्य पदार्थों का आसानी से परीक्षण कर अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दूध से बने खाद्य पदार्थों को आयोडीन टिंचर की एक बूंद डालकर उसका परीक्षण किया जा सकता है और अगर उसमें मिलावट पाई जाती है तो खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में शिकायत भी करा सकते हैं, जिस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

व्यापार मंडल तहसील अध्यक्ष गणेश भगवान ने बताया कि व्यापारी और आम लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों में खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग अपने खानपान में स्वास्थ्यवर्धक बदलाव ला सकेंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर