स्माल स्केल इण्डस्ट्री स्ट्रक्चर से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के विद्यार्थी

Subscribe






Share




  • States News

श्री प्रकाश शुक्ला

मथुरा 3 फरवरी 2021

राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के एम.बी.ए. विभाग द्वारा बुधवार को सिडबी और रिसर्जेंट इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में ऐसेट रीस्ट्रक्चरिंग माड्यूल फार एम.एस.एम.ई.एस. पर आनलाइन क्रान्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें एम.बी.ए. प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने स्माल स्केल इण्डस्ट्री स्ट्रक्चर के बारे में रिसोर्स परसन राजीव कुमार, महाप्रबंधक सिडबी से जानकारी प्राप्त की। 

क्रान्फ्रेंस में राजीव कुमार ने कहा कि भारत सरकार और आर.बी.आई. ने वर्तमान दबाव वाले समय कोविड महामारी से निपटने के लिए एम.एस.एम.ई.एस. को राहत प्रदान करने के लिए कई उपाय किए हैं। कान्फ्रेंस का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे एम.एस.एम.ई.एस. सिडबी द्वारा आरम्भ किए गए ऐसेट रीस्ट्रक्चरिंग माड्यूल की बहुमुखी योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाकर स्वयं को शिक्षित करें ताकि उन्हें इस माड्यूल का अधिकतम लाभ मिले। 

विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए राजीव कुमार ने कहा कि आपको बैंकिंग पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है। रिसोर्स परसन ने पोर्टल किस तरह से बैंकों को समय पर निपटान के लिए मानकीकृत दृष्टिकोण के साथ एम.एस.एम.ई.एस. इकाइयों की वित्तीय व्यवहार्यता योजना अथवा अनुमानों को फिर से तैयार करने की सुविधा प्रदान करने में मदद करेगा, इसके बारे में सविस्तार समझाया। बीते वर्ष अगस्त माह में एम.एस.एम.ई.एस. के लिए आर.बी.आई. द्वारा कोविड रिलीफ पैकेज के अंतर्गत की गई घोषणा के बारे में समझाते हुए उन्होंने आनटाइम रीस्ट्रक्चरिंग विंडो के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिडबी और आई.एस.ए.आर.सी. ने एक वेब आधारित ‘‘ऐसेट रीस्ट्रक्चरिंग‘‘ विकसित करने की जो पहल की है वह कई मायनों में बड़ी राहत देने वाली है। रिसोर्स परसन श्री कुमार ने माड्यूल के उपयोग के लिए पात्रता मानदण्ड, आवश्यक दस्तावेज, माड्यूल का उपयोग, लागत के बारे में भी बताया। अतुल श्रीवास्तव रेजिडेण्ट डायरेक्टर यूपी चैप्टर, पीएचडीसीसीआई ने वेब सेशन को सम्बोधित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिये।

कान्फेंस में डा. रंजीत मेहता (डिप्टी सेक्रेटरी जनरल-पी.ए.डी.सी.सी.आई.), सुदर्शन केडिया (एसोसिएट वाइस प्रेसीडेण्ट रिसर्जेण्ट इंडिया लिमिटेड), प्रकृति प्रलय चौधरी असिस्टेंट जनरल मैनेजर सिडबी, कैलाश कुमार वरोडिया, सुनील कुमार मोहन, मुकेश कुमार शुक्ला, सतीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस कान्फेंस में छात्र-छात्राओं के अलावा 100 से अधिक एंटरप्रिन्योर्स, स्टार्टअप्स बैंकर्स, नान बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन समेत अनेक स्टाक होल्डर्स ने भी सहभागिता की।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर