के.डी. डेंटल कालेज में विकसित हुई ट्रिनिटी मिनी प्लेट, ट्रिनिटी मिनी प्लेट का कराया पेटेंट, 10 मरीजों का किया सफलतापूर्वक इलाज

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 14 दिसंबर 2020

दंत चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में ब्रज मण्डल में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले के.डी. डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक इन दिनों शोध के क्षेत्र में भी नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं। हाल ही यहां के चिकित्सकों ने ट्रिनिटी मिनी प्लेट का विकास कर दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है।

मौजूदा समय में निचले जबड़े का फ्रैक्चर नाक की हड्डी के बाद दूसरा सबसे व्यापक चेहरे का फ्रैक्चर बन गया है। उपचार के दौरान निचले जबड़े के फ्रैक्चर साइट पर शल्यक्रिया द्वारा मिनी प्लेट लगाई जाती है, जिससे हड्डी जल्दी जुड़ती है तथा मरीज को सामान्य कामकाज में आसानी रहती है। के.डी. डेंटल कालेज के चिकित्सकों द्वारा नव-विकसित ट्रिनिटी मिनी प्लेट टाइटेनियम से बनाई गई है। ट्रिनिटी मिनी प्लेट पर शोधात्मक कार्य के.डी. डेंटल कालेज के डा. व्यंकटेश बालाजी हंगे ने डा. शिशिर मोहन गर्ग की देखरेख में किया है। इस शोध में पाया गया है कि निचले जबड़े के फ्रैक्चर के इलाज में ट्रिनिटी मिनी प्लेट पारम्परिक ट्रिनिटी मिनी प्लेट की तुलना में ज्यादा बेहतर है।

डा. व्यंकटेश बालाजी हंगे का कहना है कि ट्रिनिटी मिनी प्लेट की मजबूती पारम्परिक प्लेट से ज्यादा है, जो टूटी हड्डी को बिना हिले अपनी स्थिति में बेहतर रख सकती है। इस प्लेट का शोध अध्ययन के.डी. डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल मथुरा के मैक्सीलोफैसियल सर्जरी विभाग में किया गया है। इस शोध को इंटरनेशनल जरनल में भी प्रकाशित किया गया है।

डा. हंगे का कहना है कि इस प्लेट की मुख्य खूबी निचले जबड़े के फ्रैक्चर के इलाज के दौरान तंत्रिका तंत्र का संरक्षण करना है जोकि मौजूदा मिनी प्लेट के साथ सम्भव नहीं है। इस ट्रिनिटी मिनी प्लेट का पेटेंट भी ले लिया गया है। के.डी. डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल में इस ट्रिनिटी मिनी प्लेट पर 10 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है।

के.डी. डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल के डीन डा. मनेश लाहौरी का कहना है कि यह ट्रिनिटी मिनी प्लेट मैक्सीलोफैसियल ट्रामा सर्जरी के प्रबंधन में बहुत उपयोगी है।

आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने के.डी. डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल के चिकित्सकों को समाजोपयोगी शोध के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के अनुसंधानों से हम समाज को अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में जरूर सफल होंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर