आरएसएस ने नवसम्वत्सर धूमधाम से मनाया

Subscribe






Share




  • States News

आरएसएस ने नवसम्वत्सर धूमधाम से मनाया

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (14-04-2021)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वृन्दावन नगर के स्वयंसेवकों ने नगर की  विभिन्न शाखाओं पर परमपूज्य आद्य सरसंघचालक प्रणाम एवं नवसंवत्सर विक्रमी सम्वत 2078 बड़े ही हर्षोल्लास एवम उमंग के साथ मनाया गया। विभिन्न शाखाओं पर हुए उत्सवों में सर्वप्रथम संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार के जन्मदिवस पर वर्ष में एकबार किये जाने वाला आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया। ततपश्चात शाखाओं पर ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर अलग अलग स्थानों पर हुए उत्सवों में अलग अलग वक्ताओं ने स्वयंसेवकों एवम उपस्थित महानुभावों के मध्य अपने विचार प्रस्तुत किये। इसी क्रम में आईओपी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रताप पाल, जिला संघचालक दास बिहारी, जिला कार्यवाह अरुण, जिला प्रचारक मनोज , जिला बौद्धिक प्रमुख सुशील एवम अन्य वक्ताओं ने प्रस्तुत विचारों के अनुसार हमको अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए एवं अपनी संस्कृति की सुंदरता को महसूस करते हुए अपने जीवन में उतारते हुए मजबूत करते जाना है। नवसंवत्सर या नववर्ष को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मानने के पीछे वैज्ञानिक कारण हैं। इस समय प्रकृति की सुंदरता निखरकर आती है। चहुओर फूल खिलते हैं नई नई पत्तियाँ उगती हैं मानो प्रकृति अपना श्रंगार कर रही हो, नया अनाज घरों में आता है परन्तु हमारा समाज पश्चिम की हवा में बहकर अपनी संस्कृति से दूर होता जा रहा था। लेकिन अब लगातार हो रहे प्रयासों से समाज अपनी मूल संस्कृति को पुनः अपना रहा है जिसे और तीव्रता से आगे बढ़ाना होगा ताकि अपना भारतवर्ष परम् वैभव के शिखर पर स्थापित हो। इस अवसर पर नगर कार्यवाह संजय शर्मा, नगर प्रचारक भोज प्रताप, विकास शर्मा, यतींद्र प्रताप सिंह, नृत्य गोपाल, सजल शर्मा, हृदय बिहारी, अनमोल शर्मा, डॉक्टर अमित देवी प्रसाद, कप्तान सिंह, नगर प्रचार प्रमुख विजय राघव, शिवम शर्मा, प्राण बल्लभ दुबे और कार्तिकेय शर्मा आदि मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर